मुख्यमंत्री राजश्री योजना क्या है?
समाज में बेटियों के जन्म लेने के बाद उन्हें शिक्षित और सशक्त बनाने के लिए केंद्र और राज्य की सरकारों द्वारा बालिकाओं के हित में अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसी तरह से राजस्थान सरकार द्वारा भी
मुख्यमंत्री राजश्री योजना लागू की गई है, जोकि 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' विजन को साकार करने में काफी फायदेमंद साबित हो रही है। इस योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार बेटियों के जन्म अनुपात को बढ़ाने के अलावा उन्हें सशक्त बनाने का प्रयास कर रही है। जिसके लिए मुख्यमंत्री राजश्री योजना (
Mukhyamantri Rajshri Yojana) के माध्यम से राज्य में जन्म लेने वाली लड़कियों को शुरुआती शिक्षा से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई के लिए मदद प्राप्त होती है, ताकि राजस्थान की बेटियां आगे बढ़ सके।
राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई
मुख्यमंत्री राजश्री योजना से जुड़ी आवश्यक जानकारियां जैसे, उद्देश्य, लाभ, पात्रता, दस्तावेज, प्रक्रिया आदि के बारे में आप
लोक पहल के इस लेख के माध्यम से जान सकते हैं।
मुख्यमंत्री राजश्री योजना कब शुरू हुई?
मुख्यमंत्री राजश्री योजना राजस्थान सरकार द्वारा 1 जून 2016 को शुरू की गई थी। इस योजना को शुरू करने का प्रमुख उद्देश्य लैंगिक भेदभाव को समाप्त करके समाज में बेटियों को शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ा समान अधिकार प्रदान करना है। राजस्थान सरकार की इस योजना का क्रियान्वयन महिला एवं विकास के माध्यम से किया जा रहा है, ताकि समाज में बालिकाओं के प्रति सकारात्मक नजरिया स्थापित हो सके।
मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अंतर्गत क्या फायदा मिलता है?
मुख्यमंत्री राजश्री योजना (
Mukhyamantri Rajshri Yojana) का फायदा राजस्थान की बेटियों को निम्न तरीके से प्राप्त होता है।
इस योजना के अंतर्गत राजस्थान में लाभार्थी परिवार में एक बेटी के जन्म लेने पर माता-पिता को 2500 रुपए की मदद मिलती है। इसके बाद बच्ची के एक वर्ष का होने के उपरांत टीकाकरण होने पर 2500 रुपए दिए जाते हैं। फिर बच्ची के राज्य के किसी भी सरकारी विद्यालय में पहली कक्षा में प्रवेश लेने के समय 4000 रुपए दिए जाते हैं। उसके बाद सरकारी विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर 5000 रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है। बेटी के सरकारी विद्यालय में कक्षा दसवीं में प्रवेश के दौरान 11000 रुपए और सरकारी विद्यालय से 12वीं उत्तीर्ण करने पर 25000 रुपए की सरकारी मदद
मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अंतर्गत मिलती है।
इस तरह से, योजना के अंतर्गत राजस्थान की बेटियों को सरकार द्वारा 50,000 रुपए की आर्थिक मदद प्राप्त होती है।
मुख्यमंत्री राजश्री योजना कौन से राज्य में है?
इस योजना का लाभ केवल राजस्थान के सरकारी अस्पतालों में जन्म लेने वाली गरीब परिवार की बेटियों को दिया जा रहा है, ताकि बेटियां माता-पिता पर बोझ न बनने पाए औऱ अच्छे से पढ़-लिखकर आगे बढ़ें।
मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ कौन-कौन ले सकता है?
- मुख्यमंत्री राजश्री योजना (Mukhyamantri Rajshri Yojana) का लाभ केवल राजस्थान में जन्मी बेटियों को प्राप्त होगा।
- राजस्थान के स्थायी निवासी माता-पिता की बेटियों को ही आसानी से इस योजना का लाभ मिलता है।
- राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत बच्चियों को मिलने वाली धनराशि अलग-अलग चरणों में दी जाती है, ताकि बेटियां स्वास्थ्य और शिक्षा के मामले में पिछड़ने ना पाए और उनका सर्वागीण विकास हो सके।
- इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी बच्चियों को एक यूनिक आईडी नंबर दिया जाता है, जिसके आधार पर ही उन्हें आगे 6 चरणों में पैसा सीधे डीबीटी के माध्यम से बैंक खातों में प्राप्त होता है।
मुख्यमंत्री राजश्री योजना की पात्रता
- राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ केवल राजस्थान की उन्हीं लड़कियों को मिलेगा, जिनका जन्म 1 जून 2016 के बाद हुआ है।
- इस योजना का लाभ एक परिवार की केवल दो बेटियों को मिल सकता है।
- इस योजना का लाभ मुख्य तौर पर राजस्थान में जन्मी उन लड़कियों को प्राप्त होता है जिनका जन्म किसी सरकारी अस्पताल या जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत पंजीकृत निजी अस्पताल में हुआ होता है और आगे चलकर वह राज्य सरकार द्वारा संचालित शिक्षण संस्थान में शिक्षा ग्रहण करती हैं।
- मुख्यमंत्री राजश्री योजना की लाभार्थी बिटिया की यदि आकस्मिक मृत्यु होती हो जाती है, तो राजस्थान सरकार द्वारा माता-पिता की दूसरी संतान के रूप में पैदा हुई बेटी को उस योजना का लाभ दिया जाता है।
- इस योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार द्वारा माता-पिता की तीसरी बेटी को भी दो किस्तों का लाभ दिया जाता है।
मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लिए जरूरी दस्तावेज कौन-कौन से हैं?
राजस्थान सरकार की इसयोजना का फायदा प्राप्त करने के लिए आपके पास निम्न दस्तावेज अवश्य होने चाहिए।
भामाशाह कार्ड (माता-पिता इस योजना का लाभ पाने के लिए जरूरी भामाशाह कार्ड नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र या किसी भी राजकीय चिकित्सा संस्थान में जाकर बनवा सकते हैं।)
- माता-पिता का आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- बच्ची का जन्म प्रमाण-पत्र
- माता-पिता के खाते का विवरण
- दो संतानों से संबंधित स्व घोषणा पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- 10वीं व 12वीं की मार्कशीट
- स्कूल का प्रवेश प्रमाण पत्र
- ममता कार्ड/PCST ID
- बच्ची का आधार कार्ड
- मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्ड
मुख्यमंत्री राजश्री योजना में कैसे आवेदन करें?
राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक मुख्यमंत्री राजश्री योजना (Mukhyamantri Rajshri yojana) का फायदा पाने के लिए यदि आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको किसी भी सरकारी अस्पताल या जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत पंजीकृत चिकित्सा संस्थान में जाकर संपर्क करना होगा या फिर आप कलेक्टर कार्यालय, जिला परिषद, ग्राम पंचायत, तालुका स्वास्थ्य अधिकारी से मिलकर भी इस योजना से जुड़ी समस्त जानकारी ले सकते हैं और
मुख्यमंत्री राजश्री योजना फार्म को संबंधित जिले में जाकर कार्यक्रम अधिकारी, महिला अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवम् स्वास्थ्य अधिकारी के पास जाकर जरूरी दस्तावेजों के साथ संलग्न करके आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।
योजना का लाभ पाने के लिए आप सरकार द्वारा दी गई आधिकारिक वेबसाइट
https://jankalyan.rajasthan.gov.in/ पर जाकर इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। जिसके लिए आपको वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करना होगा।
इसके बाद मांगी गई सारी आवश्यक जानकारियां ठीक तरह से भरकर जरूरी दस्तावेज के साथ ऑनलाइन ही अपलोड करना होगा। इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करते समय आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर वूमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट डिपार्मेंट पर टिक करना होगा।
इसके बाद आपको मुख्यमंत्री राजश्री योजना के विकल्प का चयन करके अपनी समस्त जानकारी उसमें तरह से भरकर फॉर्म ऑनलाइन ही सबमिट करना होगा। जिसका सत्यापन होने के बाद आपको इस योजना का लाभ मिलने लगेगा। योजना का फायदा पाने के लिए आप नजदीकी ई-मित्र केंद्र या अटल सेवा केंद्र पर जाकर भी इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।
इस योजना के बारे में अन्य कोई जानकारी पाने के लिए या इससे जुड़ी कोई शिकायत दर्ज करने के लिए आप हेल्पलाइन नंबर 18001806127 पर संपर्क करके पूछताछ कर सकते हैं।
इस प्रकार, जिन परिवार में बच्चियों के जन्म लेने पर उनके माता-पिता को उनकी शिक्षा और परवरिश की चिंता सताने लगती है। उन्हें राजस्थान सरकार की इस योजना माता-पिता को उनकी बेटियों के उज्जवल भविष्य हेतु आर्थिक मदद देती है, ताकि बेटियां पढ़-लिखकर समाज व परिवार का नाम रोशन कर सके।