संरक्षक मण्डल

ललित कुमार जायसवाल

ललित कुमार जायसवाल

प्रमुख समाज सेवी
प्रो. कमलेश मिश्रा

प्रो. कमलेश मिश्रा

(ख्याति नाम शिक्षाविद )
विष्णु दरबारी

विष्णु दरबारी

चीफ जनरल मैनेजर (एचआर एंड एडमिन)

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया

मुख्य संचालन समिति एवं कार्यकारिणी

डॉ. बाबूलाल आर्य

डॉ. बाबूलाल आर्य

(पूर्व कुलसचिव) कार्यकारी अध्यक्ष
डॉ. विजय कुमार सिंह

डॉ. विजय कुमार सिंह

(प्रयागराज विश्वविद्यालय)

संयोजक

डॉ. आलोक चौहान

डॉ. आलोक चौहान

निदेशक - मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी,

मीडिया प्रभारी

डॉ. संतोष कुमार सिंह

डॉ. संतोष कुमार सिंह

(काशी हिन्दू विश्वविद्यालय,वाराणसी) प्रभारी पूर्वी क्षेत्र
डॉ. अविनाश पाथरडीकर

डॉ. अविनाश पाथरडीकर

(वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय,जौनपुर)

लोक पहल के सदस्य बनें।

जन-जन तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाने का अभियान।

हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताएं

लोक पहल का ध्येय एक ऐसे विकसित, शांतिपूर्ण और समृद्ध समाज की स्थापना करना है जिसमें समाज के प्रत्येक व्यक्ति को समान अवसर मिलें और सामंजस्यपूर्ण, शांतिपूर्ण और सद्भावपूर्ण वातावरण का निर्माण हो ।

लोक-सामाजिक जीवन की सनातन अवधारणा जिसमें हमारे ऋषियों-मुनियों ने वसुधैव कुटुम्बकम की विचार परम्परा को प्रतिष्ठित किया, जिसमें मानव मात्र ही नहीं समस्त ब्रह्माण्ड के जीव-अजीव सभी के लिए स्नेह, करुणा एवं दया का भाव होता है । इसी सनातन अवधारणा को आगे बढ़ाते हुए लोक ने भी सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की भावना को अवधारित किया है और लोक पहल एक ऐसे ही समाज की रचना के लिए संकल्पित है जिसमें सब एक दूसरे का सम्मान करें।

लोक पहल शासन, प्रशासन और समाज के प्रत्येक वर्ग को साथ लेकर और साथ मिलकर समंजस द्रढ़संकल्प और देश व समाज के लिए सकरात्मक सोच के साथ कार्य करने का हर संभव प्रयास करेगी।

अपने राज्य उत्तर प्रदेश को उन्नत प्रदेश बनाने मे अपना योगदान दें।

उत्तर प्रदेश से जुड़ी खबरों और योगी जी की परियोजनाओं से जुड़े रहने के लिए हमें यूट्यूब पर फॉलो करें।

Watch the video

हमारे आगामी कार्यक्रम

0 +
सदस्य
0 +
सामाजिक मुद्दे उठाए
0 +
कार्यक्रम
0 +
जिलों मे उपस्थिति

लोक पहल

लोक तंत्र में लोक पक्ष प्रथम होना चाहिए एवं तंत्र लोक सेवा के लिए होना चाहिए। स्वाधीनता के बाद के वर्षों मे भारतीय राजनीति धीरे- धीरे दूषित होती गई और तंत्र सशक्त होकर, लोक पर प्रभावी होता गया। लोक पहल का उद्देश्य है, वर्तमान मे तंत्र के ऊपर लोक प्रतिष्ठा और लोक हित की बहाली सुनिश्चित करवाना है।  

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्वच्छ भारत अभियान

“लोक पहल” एक अभियान के स्तर पर सर्वजन और राज्य के मध्य स्थापित कड़ियों को और मजबूती प्रदान करता है! इस लिहाज से “लोक पहल”, “लोक के मध्य”, “लोक से प्राप्त फीडबैक” को राजनेतृत्व के लिए अनुकरणीय बनाता है! इस तरह भारत के सबसे बड़े शासन व नेतृत्व को मजबूती मिलती है। सरकार द्वारा जनहित के लिए किये गए अच्छे सकरात्मक कार्यो को जनता के बीच ले जाने और सर्वजन को एक सकरात्मक सोच के साथ राज्य द्वारा किए गए कार्यो का विश्लेषण करने के लिये प्रेरित करता है।

लोक पहल का उद्देश्य एक अभियान के तौर पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे बेहतर कामों का सही लाभ उठाने में मदद करना है। इसके अतिरिक्त शासन- प्रशासन को लोक अपेक्षा से अवगत कराना और लोक अपेक्षा के अनुरूप कार्य करने के लिए प्रेरित करना भी इस अभियान का उद्देश्य है।

लोक पहल का लक्ष्य है उत्तर प्रदेश के मान० योगी जी की कल्याणकारी कार्य-योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना और यह सुनिश्चित करना कि आम आदमी की रोज़मर्रा की परेशानियों से अवगत रहें ।

instagram icon

नवीनतम समाचार और ब्लॉग पोस्ट

Mukhyamantri Annapurna Yojana

भारत आधुनिकता की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है, लेकिन देश में आज भी कुछ क्षेत्र ऐसे हैं

Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana

मध्य प्रदेश में 70% से भी ज्यादा आबादी की आजीविका खेती पर निर्भर है। मध्य प्रदेश के किसानों द्वारा उगाया

Yuva Karya Prashikshan Yojana

वर्तमान समय में प्रत्येक युवा 12वीं कक्षा या स्नातक करने के बाद अपने भविष्य को लेकर चिंतित रहता है। उसे

लोक पहल के सदस्य बनें।

( उ.  प्र.)  चुनावी  सर्वेक्षण  2022
close slider