उत्तर प्रदेश सरकर की जन कल्याण योजना में लोगों को रोजमर्रा की जरूरत का सामान निर्धारित केंद्र से खरीदने पर २०% से लेकर ५०% तक की छूट मिलेगी। रोजमर्रा की ज़रूरत का सामान हर केंद्र पर उपलब्ध रहेगा। इस योजना से आर्थिक रूप से कमजोर परिवार कम कीमत पर उच्च गुणवत्ता का सामान खरीद पाएंगे। सुविधा का लाभ उठाने के लिए पात्रता कार्ड का होना आवश्यक है जो जन सुविधा केंद्र पर जाकर, आईडी और आधार कार्ड की छायाप्रति दे कर बनवाया जा सकता है। प्रत्येक जिले में जन सुविधा केंद्र खोले जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है की जो गृह उद्योग अच्छी गुणवत्ता के खाद्य पदार्थ बनाते हैं, वे भी भारत जन कल्याण योजना में शामिल किये जाएंगे । खाद्य पदार्थ, तथा किराना सामग्री बेचने के लिए सभी गृह उद्योगों एवं निर्माताओं को एक ही मंच पर लाने की योजना है। गृह उद्योग द्वारा बेचे जाने वाली सभी सामग्री प्रयोगशाला में जांची जाएगी। गुणवत्ता स्वीकार्य पाये जाने पर ही उन्हें बिक्री के लिए आमंत्रित किया जाएगा। यदि खरीदार किसी ब्रांड की शिकायत करता है तो मामले की फ़ौरन जांच होगी। यदि उपभोक्ता को किसी खाद्य पदार्थ से नुकसान पहुंचता है तो उसकी बिक्री तुरंत रोक दी जाएगी और सम्बंधित निर्माता/सप्लायर पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
जन सुविधा केंद्रों पर शक्कर, चावल, रिफाइंड तेल, कपड़े धोने का साबुन, दालें, बेसन, मसाले, चाय की पत्ती, टूथपेस्ट, टूथब्रश, नमक, अगरबत्ती, फेस वॉश, कोल्ड क्रीम, टॉयलेट क्लीनर, शैंपू, आदि सामान उपलब्ध होगा।
इस प्रकार भारत जन कल्याण योजना रोजगार सृजन एवं सस्ते दामों पर ब्रांडेड प्रोडक्ट उपलब्ध करवाने का अप्रतिम कार्य करेगी। योजना के अंतर्गत जन सुविधा केंद्र खोले जाएंगे जहाँ राशन व किराने का सामान सस्ते दामों पर उपलब्ध होगा। योजना से मध्यम तथा गरीब वर्ग के लोग सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे तथा रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। प्रदेश के कई जिलों में इस योजना को आरंभ कर दिया गया है। नागरिकों को 20% से लेकर 50% तक की छूट प्रदान करने वाली इस योजना में प्रत्येक प्रोडक्ट पर निश्चित छूट का प्रावधान है।