भारत सरकार द्वारा बनाई गई इस एप को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने 26/7/2021 को लॉन्च किया।
इस एप के ज़रिए आज पूरा भारत देश एक हो चला है, भारत को डिजिटली डेमोक्रेटिक बनाने की यह शुरुआत देश के विकास के लिए मील पत्थर साबित हो रही है। योगी जी का एप को उत्तरप्रदेश मे लांच करने का उद्देश्य है कि विकास के लिए नागरिकों और सरकार के बीच साझेदारी का सूत्रपात हो। जनता के विचार, सुझाव और धरातलीय योगदान से उत्तर प्रदेश सुराज्य और सुशासन की दिशा में तेजी से आगे बढ़ सके। देश के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि भारत के विभिन्न क्षेत्रों से आए विशेषज्ञों ने विभिन्न नीतियों, कार्यक्रमों, योजनाओं आदि से संबंधित अपने विचारों और सुझावों को सरकार के साथ साझा किया है।
आप भी इस एप पर रजिस्टर हो सकते हैं , MyGov India - मेरी सरकार एप पर रजिस्टर होना बेहद सरल है। आपको अपना नाम ईमेल आईडी जैसी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करनी होती है। साथ ही आपको अपने `विशेष कौशल’ और जिन मुद्दों पर आप जानकारी देना पसंद करेंगे,उसका भी उल्लेख करना होगा।
MyGov India - मेरी सरकार एप के फायदे:
अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं औऱ आपके पास @nic.in या @gov.in प्रकार की ईमेल आईडी है, तो आप अन्य कोई विवरण दिए बिना लॉग इन का उपयोग कर सकते हैं। भागीदारी मंच पर जनता अपने समूह- विशेष से संबंधित कार्य, वार्तालाप, चुनाव-वार्ता और ब्लॉग के माध्यम से अपनी अभिरुचि को सांझा कर पाएंगे। आप सरकार को सार्वजनिक और राष्ट्रीय महत्व के विषयों पर अपने विचार और प्रस्ताव प्रेषित कर सकते हैं। सरकार आपकी सक्रिय भागीदारी और सहभागिता पर आवश्य ध्यान देगी। सरकार आपके विचार जानने के लिए उत्सुक है, आप भी सार्वजानिक चर्चाओं मे शामिल हों और अपना पक्ष रखें। सरकार के। `मेरी सरकार’ के ब्लॉग आपको सरकार की पहल और गतिविधियों से अपडेटेड् रहने में मदद करते हैं। नवीनतम उपक्रमों / कार्यकलापों की सीधी जानकारी हासिल करें। यह पोर्टल आपको लाइव चैट के माध्यम से सरकार के प्रतिनिधियों के साथ बात-चीत करने का अवसर प्रदान करता है।
मेरी सरकार पोल/जनमत नागरिकों को विशेष नीति के मुद्दों पर अपनी राय देने का मौका देती है। पोल के माध्यम से जनता निर्णय लेने में सरकार की मदद करती है।
अभियान मे भाग लेने के फायदे- चर्चाओं पर विचार-पोस्टिंग, स्वयंसेवक के रुप में आप अपने कार्यों को पूरा करके और सामाजिक मीडिया पर अपने विचारों और दृष्टिकोण को साझा करके क्रेडिट अंक प्राप्त कर सकते है और क्रेडिट अंक के आधार पर इनाम की घोषणा भविष्य में की जाएगी।
आप भी इस एप को डाउनलोड करे और अपनी सरकार के साथ जुड़े। जिस भी समस्या का आप सामना कर रहे हैं उसका संक्षिप्त विवरण के साथ अपनी राय बताएं। हमे आशा है की उत्तरप्रदेश सरकार को आपकी समस्या को हल करने में अत्यन्त खुशी होगी।
One thought on “MyGov India – मेरी सरकार एप”
Very good gov.