Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana

भारत में जहां धार्मिक आस्था हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। वही देश के कोने-कोने में बसे पवित्र स्थलों की यात्रा का सपना कई लोगों की आँखों में होता है, लेकिन आर्थिक परिस्थितियों के कारण यह सपना अधूरा रह जाता है। ऐसे में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना (Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana) एक ऐसी पहल है, जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बुजुर्गों को उनकी इच्छानुसार तीर्थ यात्रा करने का अवसर प्रदान करती है। यह योजना न केवल धार्मिक आस्था को सम्मान देती है, बल्कि हमारे बुजुर्गों की वर्षों की साधना और भक्ति को भी साकार करने का प्रयास कर रही है।

इस योजना के अंतर्गत, सरकार बुजुर्ग नागरिकों को मुफ्त तीर्थ यात्रा का अवसर प्रदान करती है, जिससे वे बिना किसी आर्थिक चिंता के अपने पवित्र स्थलों का दर्शन कर सकें। यह योजना न केवल सामाजिक कल्याण की दिशा में एक कदम है, बल्कि यह समाज में समानता और समरसता की भावना को भी प्रबल बनाती है। आइए, लोक पहल के इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से जानें कि कैसे एक पवित्र यात्रा का सपना अब हकीकत बन रहा है और यह योजना हमारे समाज को किस प्रकार एक नया आयाम प्रदान कर रही है।

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना क्या है?

मध्य प्रदेश सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश में रहने वाले 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को भारत के सभी तीर्थ स्थलों पर निशुल्क यात्रा करवाई जाएगी। प्रदेश के 60% से अधिक विकलांगों को भी इस योजना में शामिल किया जाएगा। इस योजना के द्वारा भारत के सभी बुजुर्ग और विकलांग मुफ्त में यात्रा कर पाएं, इसलिए इस योजना का संचालन मध्य प्रदेश सरकार धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग (Madhya Pradesh Government Religious Trust) और इंडियन रेलवे कैटरिंग एवं टूरिज्म कॉर्पोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) के माध्यम से किया जाता है। 

इसके माध्यम से ही सभी बुजुर्गों और विकलांगों का यात्रा में होने वाला सभी प्रकार का खर्च जैसे खाना पीना और रहना सभी योजना के अंतर्गत किया जाएगा। इस योजना का लाभ उठाने के लिए इसमें आवेदन करना आवश्यक है जिसकी जानकारी हमारे इस लेख में आपको नीचे देखने के लिए मिलेगी।

दिल्ली मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना क्या है?

मध्य प्रदेश की तरह दिल्ली सरकार ने भी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना (Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana) की शुरुआत की है इस योजना के माध्यम से दिल्ली के वरिष्ठ नागरिकों को भारत में तीर्थ स्थल की यात्रा मुफ्त में कराई जाएगी। इस योजना का लाभ उठाने के लिए वरिष्ठ नागरिक की आयु 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। योजना के अनुसार इस यात्रा पर जाने वाला व्यक्ति अपने साथ एक सहायक को भी लेकर जा सकता है। आपको बता दें दिल्ली तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत दिल्ली के वरिष्ठ नागरिक रामेश्वरम, द्वारका, जगन्नाथ पुरी जैसे विभिन्न तीर्थ स्थल पर जा सकते हैं। दिल्ली सरकार ने इस योजना के अंतर्गत ट्रेनों की सुविधा भी दी है, जोकि बिल्कुल निशुल्क है और इसके साथ-साथ खाने पीने की सुविधा भी बिल्कुल निशुल्क की जाती है। 

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का उद्देश्य क्या है? 

जब कोई बुढ़ापे की उम्र में पहुंच जाता है, तो उसको चलने फिरने में दिक्कत महसूस होती है और वह चाहकर भी ज्यादा कार्य नहीं कर पता है। ऐसी स्थिति में वरिष्ठ नागरिकों का तीर्थ यात्रा पर जाना मुश्किल हो जाता है और कुछ लोग गरीब होने के कारण भी तीर्थ यात्रा नहीं कर पाते हैं इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत की है, जिसके अंतर्गत वरिष्ठ नागरिक बिल्कुल फ्री में भारत के सभी तीर्थ स्थलों पर यात्रा कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत कौन-कौन सी सुविधाएं मिलती हैं? 

इस योजना के तहत तीर्थ यात्री को जिन सुविधाओं का लाभ मिलेगा वह नीचे निम्नलिखित हैं

  • खाना पीना
  • विशेष रेल से यात्रा
  • पहनने के लिए कपड़े
  • आवश्यकता अनुसार बस की सुविधा 
  • गाइड और अन्य सुविधाएं

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में कौन-कौन से तीर्थ स्थल शामिल किए गए हैं 

इस योजना में नीचे दिए गए निम्न तीर्थ स्थल शामिल किए गए हैं 

  • बद्रीनाथ
  • जगन्नाथपुरी
  • केदारनाथ
  • द्वारका
  • अमरनाथ
  • हरिद्वार
  • तिरुपति
  • अजमेर शरीफ
  • वैष्णोदेवी
  • शिर्डी
  • वेलगनी चर्च (नागपट्टम)
  • पटना साहिब
  • कामाख्या देवी
  • गिरनारजी
  • उज्जैन अमृतसर
  • काशी (वाराणसी)
  • बोध गया
  • श्रवणबेलगोला
  • रामेश्वरम, सम्मेद शिखर, गंगासागर

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की विशेषताएं और लाभ  

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के क्या-क्या लाभ हैं और उसकी क्या विशेषताएं हैं जो नीचे निम्नलिखित है 

  • मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को भारत के तीर्थ स्थलों पर फ्री यात्रा कराई जाती है।
  • इस योजना में यात्रा के दौरान यात्री को खाना, नाश्ता, पानी और उसके रहने की व्यवस्था भी सरकार द्वारा कराई जाती है।
  • इस योजना में भारत के सभी तीर्थ स्थलों में से किसी एक तीर्थ स्थल की यात्रा बिल्कुल फ्री कराई जाती है।
  • इस योजना में यात्रा करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को उनकी सुरक्षा के लिए डॉक्टर की भी सहायता मिलेगी। 
  • इस योजना के अंदर महिलाओं को 2 वर्ष तक की छूट भी दी गई है। 
  • अगर कोई वरिष्ठ नागरिक 65 वर्ष से अधिक उम्र का है या 65% से अधिक विकलांग है तो वह अपने साथ एक सहायक को देखभाल के लिए ले जा सकता है।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लिए क्या पात्रता होनी आवश्यक है? 

अगर नागरिक इस योजना के तहत निशुल्क यात्रा करना चाहते हैं तो उनको नीचे दी गई पात्रता को पूरा करना होगा

  • आवेदक नागरिक दिल्ली या फिर मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक नागरिक की उम्र कम से कम 60 वर्ष होनी चाहिए।
  • यात्रा करने के लिए आवेदक की मानसिक स्थिति और शारीरिक स्थिति ठीक होनी चाहिए। 
  • आवेदक नागरिक किसी संक्रमण से ग्रस्त नहीं है उसका कोई प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • इस योजना के लाभ वही नागरिक उठा सकते हैं जो आयकर दाता नहीं है।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज 

योजना का लाभ उठाने के लिए एक आवेदन फॉर्म भरना होगा जिसमें कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जो नीचे निम्न प्रकार है 

  • आयु प्रमाण पत्र 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • आधार कार्ड 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • विकलांग प्रमाण पत्र 
  • पासपोर्ट फोटो 
  • मोबाइल नंबर

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में आवेदन कैसे करें ?

अगर आप मध्य प्रदेश के निवासी हैं और आपकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं और नीचे दिए गए तरीके से आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं 

  • सबसे पहले आवेदक को मध्य प्रदेश सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • इस वेबसाइट पर आपको मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है। 
  • फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना से संबंधित कुछ जानकारी मिलेगी, जिसको आपको ध्यानपूर्वक पढ़ना है और मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना से संबंधित आवेदन पत्र को डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर लेना है।
  • अब आपके सामने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का एक फॉर्म खुल जाएगा, जिसका आपको प्रिंटआउट कर लेना है।
  • उसके बाद इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को आपको ध्यानपूर्वक भरना है और मांगे गए सभी दस्तावेजों की जानकारी देनी है।
  • आवेदन फार्म को पूरा भरने के बाद इस तहसील कार्यालय, नगर पालिका कार्यालय है या नगर निगम के कार्यालय में जमा करना है।
  • इस तरह से इस योजना में आपका आवेदन हो चुका है।

दिल्ली मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में आवेदन कैसे करें? 

अगर आप दिल्ली के निवासी हैं तो आप इस योजना में आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए चरणों को फॉलो कर सकते है 

  • सबसे पहले आपको दिल्ली सरकार द्वारा दी गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको “डिस्ट्रिक्ट दिल्ली में पंजीकरण“ का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको आधार कार्ड वोटर आईडी कार्ड जैसी अन्य जानकारी मांगी जाएगी जो आपको भर देनी है और जारी रखें विकल्प पर क्लिक करना है। 
  • अब आपको अपना पासपोर्ट साइज फोटो और अन्य जानकारी को भरना है उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है इस तरह से आपका पंजीकरण पूरा हो जाएगा। 
  • पंजीकरण पूरा होने के बाद आपको दोबारा ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है और लॉगिन आईडी की मदद से लॉगिन करना है। 
  • लॉगिन करने के बाद आपको मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है। 
  • उसके बाद आपके सामने आवेदन फार्म खुल जाएगा जिसको आपको ध्यानपूर्वक सही तरीके से भरना है और मांगे गए दस्तावेजों की कॉपी को अपलोड करना है। 
  • उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करते ही योजना में आपका आवेदन हो जाएगा। 
निष्कर्ष - यह योजना बुजुर्गों को और विकलांगों को सम्मान देने के लिए बनाई गई है, जिसके तहत 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग या फिर जो विकलांग है वह इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। जिसके तहत वे फ्री में तीर्थ यात्रा कर सकते हैं, जिसमें सभी प्रकार का खर्चा सरकार द्वारा किया जाता है। उम्मीद करते हैं, इस योजना से संबंधित हमने आपको सारी जानकारी दे दी है। ऐसी ही और जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें।

टिप्पणी करें

Search
( उ.  प्र.)  चुनावी  सर्वेक्षण  2022
close slider