Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana

अगर आप 12वीं पास हैं और आपको समझ नहीं आ रहा है कि आगे क्या करना चाहिए तो सरकार की इस योजना के तहत आप फ्री ट्रेनिंग लेकर नौकरी प्राप्त कर सकते है। दोस्तों अगर आप मध्य प्रदेश के निवासी हैं, तो सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना (Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana) की शुरुआत की गई है। इस योजना का उद्देश्य राज्य में बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना  और उन्हें उस कामकाज की ट्रेनिंग देना है। इसके साथ-साथ युवाओं को उनकी ट्रेनिंग के आधार पर 8 से ₹10 हजार रूपये हर महीने दिए जाते है।

यह ट्रेनिंग राज्य के अलग-अलग संस्थानों द्वारा दी जाती है। इस ट्रेनिंग के लिए युवाओं को किसी भी तरह की कोई फीस देने की आवश्यकता नहीं होती है। ट्रेनिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद युवाओं को नौकरी भी उपलब्ध कराई जाती है। युवाओं को नौकरी मिलने से राज्य में बेरोजगारी का स्तर कम होता है। मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना (Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana) के तहत अब तक 12,457 संस्थान प्रशिक्षण देने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करा चुके है। अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो लोक पहल के इस लेख में हम आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं। तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की शुरुआत कब हुई? 

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सीखो कमाओ योजना की शुरुआत की गई थी। जिसका लाभ मध्य प्रदेश के युवा उठा सकते हैं। मध्य प्रदेश के युवाओं को आज ही इस योजना में आवेदन करना चाहिए, अगर वह निशुल्क ट्रेनिंग लेना चाहते हैं और इस दौरान पैसा भी कमाना चाहते हैं। इस योजना के तहत युवाओं को उसकी ट्रेड के हिसाब से ट्रेनिंग दी जाएगी और 1 साल तक ट्रेनिंग करने के लिए सरकार द्वारा हर महीने एक राशि भी दी जाएगी। अगर युवा को ट्रेनिंग लेने वाला संस्थान पसंद आ जाता है, तो युवा उसी संस्थान में नौकरी पाने के लिए भी आवेदन कर सकता है। आपको बता दें, इस योजना के माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार हर साल एक लाख युवाओं को लाभ देने का प्रयास कर रही है।

इस योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग के दौरान लाभार्थी को हर महीने 8 से लेकर ₹10 हजार तक मिलेंगे। प्रदेश के युवाओं को ऑनलाइन आवेदन करने का अभी भी मौका है। आवेदन करने के बाद चुने गए युवाओं को रोजगार की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना (Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana) में 700 से अधिक अलग-अलग क्षेत्र का नामांकन किया गया है, जिनमे राज्य के युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस योजना के तहत युवाओं को उनके कौशल के आधार पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का उद्देश्य क्या है? 

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य में बेरोजगारी दर कम करना और युवाओं को रोजगार करने के लिए सहायता के रूप में प्रशिक्षण देना है। बेरोजगारी को कम करने के लिए सरकार अलग-अलग प्रकार की योजनाएं लेकर आती रहती है। इस योजना के जरिए सरकार बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण देकर उनके लिए रोजगार उपलब्ध कराने में सहायता करती है। जिसमें युवाओं को हर माह 8 से ₹10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाती है। इस योजना का उद्देश्य देश के बेरोजगारी युवाओं को अपने पैरों पर खड़ा करना है। युवा इस योजना के आधार पर ट्रेनिंग लेकर खुद का व्यापार भी शुरू कर सकते हैं।

सीखो कमाओ योजना के जरिए युवा सशक्त और आत्मनिर्भर बन सकेंगे। इस योजना के तहत राज्य के कुल 1 लाख युवाओं को 1 साल के अंदर ट्रैनिंग दी जाती है। युवा इस योजना के तहत जिस भी संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं, वो उस संस्थान में नौकरी पाने के भागीदार भी हो सकते हैं। 

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लाभ क्या है? 

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लाभ निम्नलिखित है जो नीचे दिए गए हैं -

राज्य के शिक्षित युवाओं को इस योजना के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त होता है। 

  • इस योजना में प्रशिक्षण के साथ-साथ युवाओं को आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाती है। 
  • इस योजना के अंतर्गत राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण के दौरान सरकार द्वारा हर महीने 8 से लेकर ₹10 हजार रूपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
  • डीबीटी के माध्यम से इस योजना के तहत प्रदान की जाने वाली राशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में भेजी जाती है। 
  • मध्य प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना (Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana) के लिए सैकड़ो से अधिक कार्य क्षेत्रों को चुना है जहां युवा काम करने का प्रशिक्षण लेते हैं। 
  • इस योजना का सबसे अच्छा लाभ युवाओं को प्रशिक्षण के बाद उसी क्षेत्र में नौकरी मिल जाती है।
  • सीखो कमाओ योजना के माध्यम से हर साल एक लाख से ज्यादा युवा लाभान्वित होते हैं।
  • इस योजना के द्वारा मध्य प्रदेश में बेरोजगारी की दर कम होगी। 
  • सीखो कमाओ योजना युवाओं को नौकरी नहीं मिलने की समस्या को हल करती है। 
  • लाभार्थी युवाओं को मिलने वाली आर्थिक सहायता में से 70% राज्य सरकार देती है और बाकी 20% कंपनी देती है। 

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए पात्रता क्या है? 

यदि आप सीखो कमाओ योजना के तहत लाभ लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास निम्न पात्रता होनी जरूरी है जो नीचे आपको दी गई है 

  • आवेदक को मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का लाभ लेने के लिए मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक है। 
  • इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र 18 से 29 वर्ष के बीच होना आवश्यक है। 
  • आवेदक को 12वीं कक्षा पास होना चाहिए या आईटीआई पास होना चाहिए या किसी अन्य उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त होना आवश्यक है।
  • आवेदक किसी सरकारी पद पर कार्यरत नहीं होना चाहिए। 
  • आवेदक का आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक (जुड़ा हुआ) होना चाहिए। 
  • आवेदक के पास अपना बैंक अकाउंट होना आवश्यक है। 
  • आवेदक के पास सभी दस्तावेज होना अति आवश्यक है। 

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में जरूरी दस्तावेज क्या है? 

इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक के पास कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक हैं जो नीचे निम्नलिखित हैं 

  • आवेदक के पास खुद का आधार कार्ड होना आवश्यक है। 
  • आवेदक के पास खुद का पैन कार्ड होना आवश्यक है। 
  • आवेदक के पास अपने परिवार का राशन कार्ड होना आवश्यक है।
  • आवेदक के पास खुद का वोटर आईडी कार्ड होना आवश्यक है। 
  • आवेदक के पास खुद का निवास प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। 
  • आवेदक के पास खुद का जाति प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। 
  • आवेदक के पास 12वीं/आईटीआई/डिप्लोमा मार्कशीट होना आवश्यक है।
  • अगर आप ग्रेजुएट हैं या पोस्ट ग्रेजुएट है तो आप अपने ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट की मार्कशीट भी लगा सकते हैं।
  • आवेदक के पास अपना मोबाइल नंबर होना आवश्यक है। 
  • आवेदक के पास अपना पासपोर्ट साइज फोटो होना आवश्यक है। 
  • आवेदक के पास अपने बैंक अकाउंट की पासबुक होना आवश्यक है।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में आवेदन कैसे करें? 

यदि आप राजस्थान राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवा है और आप इस योजना से प्रशिक्षण लेना चाह रहे हैं, तो आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा। रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया हमने नीचे आपको बताई है, जिसे आप फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश सरकार की सीखो कमाओ योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। 
  • उसके बाद आपको होम पेज पर आपको अभ्यर्थी पंजीकरण का एक विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको कुछ दिशा निर्देश दिखेंगे, जिनको आपको ध्यानपूर्वक पढ़ना है और दिए गए चेक बॉक्स पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको आगे के विकल्प पर क्लिक करना है। उसके बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। अब आपको इस फॉर्म में पूछी गई जानकारी को ध्यान पूर्वक भरना है।
  • उसके बाद आपसे फॉर्म में मोबाइल नंबर मांगा जाएगा।
  • मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको मोबाइल पर एक ओटीपी प्राप्त होगा जिसको आपको वेरीफाई करना है। 
  • उसके बाद नीचे दिए गए सबमिट बटन पर आपको क्लिक कर देना है। 
  • उसके बाद आपको आपके मोबाइल नंबर पर एक यूजर नेम और पासवर्ड भेजा जाएगा। 
  • जिसकी सहायता से आप इस वेबसाइट पर दोबारा लॉगिन कर सकेंगे।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में लॉगिन कैसे करें? 

  • सबसे पहले आपको सीखो कमाओ योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। 
  • उसके बाद आपको होम पेज पर एक लॉगिन का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • वहां पर आपको आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त हुए यूजर नेम और पासवर्ड को भरना है। 
  • उसके बाद कैप्चा कोड को दिए गए बॉक्स में डालना है। 
  • उसके बाद लॉगिन के बटन पर आपको क्लिक करना है। 
  • उसके बाद आपके सामने सीखो कमाओ योजना की जानकारी खुलकर आ जाएगी।
  • जहां पर आप अपने प्रशिक्षण के क्षेत्र को चुन सकते हैं। 
  • उसके बाद आप उस संस्थान के लिए आवेदन भी कर सकते हैं।

निष्कर्ष - उम्मीद करते हैं हमने आपको सीखो कमाओ योजना से जुड़ी समस्त जानकारी प्रदान की है। दोस्तों यह योजना मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए बहुत लाभदायक है। आजकल युवा अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद रोजगार ढूंढने के लिए भटकते रहते हैं, जिसको देखते हुए सरकार ने युवाओं को ट्रेनिंग देकर एक अच्छी जॉब देने की प्रक्रिया शुरू की है। इस योजना के जरिए बेरोजगारी दर काफी हद तक नीचे आएगी। युवाओं को इस योजना से अपना प्रशिक्षण पूरा करने के बाद उन्हें उनकी रुचि के अनुसार नौकरी प्राप्त करने में आसानी होगी।

यदि हमारा यह लेख आपको पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों और परिवारों को जरुर शेयर करें। जिससे कि वह भी इस योजना का लाभ उठा सके, धन्यवाद!

टिप्पणी करें

Search

© Copyright 2024 Lokpahal.org | Developed and Maintained By Fooracles

Quick Links

© Copyright 2024 Lokpahal.org | Developed and Maintained By Fooracles

( उ.  प्र.)  चुनावी  सर्वेक्षण  2022
close slider