Ladli Behna Yojana

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना (CM ladli behna yojana) सरकार की स्वपोषित वित्त योजना है। जिसके माध्यम से मध्य प्रदेश के ग्रामीण और शहरी इलाकों में रहने वाली महिलाओं को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता मिलती है। इस योजना के जरिए जहां एक ओर महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं, तो वहीं दूसरी ओर घरेलू खर्च भी आसानी से व्यवस्थित कर पाने में सक्षम हैं। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना (cm ladli behna yojana) के अंतर्गत सरकार द्वारा मिलने वाली वित्तीय मदद सीधे महिलाओं के बैंक खाते में जमा की जाती है, जिससे वह आसानी से अपना भरण-पोषण कर रही हैं। मध्य प्रदेश की सरकार द्वारा महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सुधारने के उद्देश्य से इस योजना को शुरू किया गया है, जो कि अब प्रदेश सरकार की काफी लोकप्रिय योजना बन चुकी है।

हमारे आज के इस लेख में हम आपको मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना (cm ladli behna yojana) के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया के बारे में पूर्ण जानकारी देंगे। साथ ही इस योजना के अंतर्गत मांगे गए जरूरी दस्तावेजों और आवश्यक शर्तों के बारे में भी आपको विस्तार से बताएंगे।

लाडली बहना योजना के अंतर्गत कौन आवेदन कर सकता है?

  • लाडली बहना योजना (ladli behna yojana) के अंतर्गत मध्यप्रदेश की 21 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं।
  • मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना (cm ladli behna yojana) का फायदा मध्यप्रदेश की उन महिलाओं को प्राप्त हो रहा है, जो राज्य की मूल निवासी हैं।
  • जिन महिलाओं के परिवार की वार्षिक आय 50 लाख रुपए से कम है, उन्हें भी इस योजना का फायदा मिल रहा है।
  • जिनके परिवार में कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी में नहीं है, वह भी इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकती हैं।
  • जिन महिलाओं के परिवार में कोई भी व्यक्ति आयकर नहीं भरता है, उन्हें भी इस योजना का फायदा मिल सकता है।
  • इसके साथ ही जो महिलाएं विधवा और तलाकशुदा हैं, इस योजना के अंतर्गत उन्हें विशेष प्राथमिकता दी जाती है।
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य सामान्य, पिछड़ा, अनुसूचित जाति और जनजाति आदि समस्त महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है।
  • इस योजना को शुरू करने का प्रमुख उद्देश्य मध्यप्रदेश की निवासी व कमजोर तबके की महिलाओं को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाना है, ताकि वह अपने परिवार का पालन-पोषण ठीक प्रकार से कर सके और अपनी जरूरतों को पूरा कर सके।
  • इस योजना का लाभ मुख्य तौर पर गरीब, कमजोर वर्ग व मध्यम आय वर्ग की महिलाओं को दिया जाएगा।
  • मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना (cm ladli behna yojana) के अंतर्गत मध्य प्रदेश की विवाहित महिलाओं को इस योजना का पात्र लाभार्थी माना गया है।

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का फायदा किन महिलाओं को नहीं मिलेगा?

  • मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना (ladli behna yojana) का फायदा उन महिलाओं को नहीं मिलता है जोकि किसी स्कूल या कॉलेज में छात्र के रूप में पंजीकृत है।
  • किसी भी प्रकार की सरकारी या प्राइवेट संस्थान में कार्यरत महिलाओं को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना (cm ladli behna yojana) का लाभ प्राप्त नहीं होगा।
  • मध्य प्रदेश की अविवाहित महिलाओं को भी इस योजना के अंतर्गत लाभ नहीं दिया जाएगा।
  • इसके अलावा 1 जनवरी 1963 से पहले और 1 जनवरी 2000 के बाद मध्य प्रदेश में जन्मी महिलाओं को लाडली बहना योजना (ladli behna yojana) का लाभ नहीं मिलता है।

लाडली बहना योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज

इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए महिला आवेदनकर्ता के पास निम्न दस्तावेज अवश्य मौजूद होने चाहिए। जिसके आधार पर ही उन्हें मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का फायदा प्राप्त हो सकता है।

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक (केवाईसी किया हुआ)
  • पैन कार्ड
  • पहचान पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • परिवारिक आईडी इत्यादि।

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना (cm ladli behna yojana) के अंतर्गत कितनी आर्थिक मदद प्राप्त होती है?

इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को  मासिक तौर पर 1,250 रुपए की धनराशि मिलती है। लाडली बहना योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा पहले 1 हजार रुपए मासिक, तौर पर दिए जाते थे, जिसे सरकार ने अब बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया है। निकट भविष्य में लाडली बहन योजना की धनराशि को बढ़ाकर 3000 रुपए मासिक तौर पर देने का फैसला लिया गया है। इस प्रकार मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना (cm ladli behna yojana) के अंतर्गत महिलाओं को सालाना तौर पर 15,000 रुपए की आर्थिक मदद प्राप्त होती है। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं के खातों में पैसा सीधे DBT के माध्यम से पहुंचाया जाता है। इस योजना के अंतर्गत यदि किसी मध्य प्रदेश की निवासी महिला आवेदनकर्ता को पहले से 1000 रुपए से कम की किसी अन्य सरकारी योजना का फायदा मिल रहा है, तो उसे इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली 1000 रुपए में से शेष राशि का भुगतान मिल जाता है।

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत आवेदन कैसे करें?

  • मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना (ladli behna yojana) का लाभ पाने के लिए आप सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं।
  • इसके अलावा ऑफलाइन आवेदन (ladli behna yojana form) करने के लिए अपने नजदीकी ग्राम पंचायत या वार्ड कार्यालय के शिविर स्थल में जाकर आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा।
  • आवेदन पत्र में मांगी गई सारी जानकारी को सटीक तरीके से भरने के बाद आपको जरूरी दस्तावेज के साथ उस आवेदन पत्र को संबंधित कार्यालय में जाकर जमा करना है, जहां आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आपको एक रसीद मिलेगी। जिसे आपको भविष्य के संदर्भ हेतु सुरक्षित रखना है।
  • आपकी सारी जानकारियों का सत्यापन होने के बाद आपको मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना (cm ladli behna yojana) के अंतर्गत वित्तीय मदद प्राप्त होने लगती है।
  • इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आपको एक पंजीकरण संख्या और पासवर्ड मिलता है, जिसे योजना के अंतर्गत अपनी आवेदन स्थिति (ladli behna yojana list) जानने के लिए आप प्रयोग में ला सकते हैं।
  • मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की धनराशि के भुगतान का स्टेटस जानने के लिए आप आवेदन पत्र को भरने के बाद दिए गए पासवर्ड और लॉगिन आईडी के जरिए अपना स्टेटस जान सकती हैं।
  • इस योजना के अंतर्गत Samagra की वेबसाइट पर जाकर अपनी जानकारी भरने के बाद ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूर्ण कर सकती हैं।

इसके अलावा, इस योजना का फायदा महिलाओं तक पहुंचाने के लिए जिला पंचायत या ग्रामीण स्तर पर कैंप व शिविर भी लगाए जाते हैं, जहां जाकर भी महिलाएं इस योजना के अंतर्गत मिलने वाले आवेदन फार्म को भर सकती हैं।

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई यह योजना महिलाओं के जीवन में गेम चेंजर साबित हो रही है, जिससे महिलाओं की आर्थिक स्थिति में काफी सुधार आया है। मध्य प्रदेश की करीब 1.25 करोड़ महिलाओं को अब तक मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत सरकारी मदद मिल चुकी है। इस प्रकार मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना (ladli behna yojana) के जरिए मध्य प्रदेश की महिलाओं का जीवन संवर रहा है और महिलाओं को आर्थिक तौर पर स्वतंत्रता मिल रही है। राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के माध्यम से मध्यप्रदेश की महिलाएं स्वावलंबी बनेगी और रूपए-पैसे के लिए किसी की मोहताज नहीं होंगी। साथ ही मध्य प्रदेश सरकार की इस योजना से नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा मिल रहा है और महिलाएं आर्थिक रूप से शक्तिशाली बन रही हैं। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना से जुड़ी कोई भी जानकारी पाने के लिए टोल फ्री नंबर 0755-2700800 पर कॉल करके आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या ladlibahna.wcd@mp.gov.in पर मेल भी कर सकते हैं।

टिप्पणी करें

( उ.  प्र.)  चुनावी  सर्वेक्षण  2022
close slider