इस योजना के तहत 12वीं कक्षा पास करने के बाद कॉलेजों में दाखिला लेने वाले छात्रों के उत्साहवर्धन के लिए उन्हें एक लैपटॉप मुफ्त दिया जाता है ।  लगभग 23 लाख छात्रों को यह राजकीय तोहफा मिलने जा रहा है ।

आज के युग में कंप्यूटर  का महत्व सर्वविदित है।  मगर कुछ छात्र आर्थिक तंगी   के कारण इसे बाजार से नही खरीद पाते हैं।  इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार ने  यह  फैसला लिया है कि आर्थिक रूप से   कमजोर छात्रों को मुफ्त लैपटॉप दे कर उन्हें उच्च शिक्षा हेतु प्रेरित एवं तैयार किया जाय ।  

यू०पी० मुफ्त लैपटॉप योजना 2021 का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश राज्य के रहने वाले छात्र, जो  कॉलेजों में प्रवेश लेते समय कंप्यूटर नही खरीद पाते हैं ; उन तक पहुंचना है । राज्य के लगभग 23 लाख छात्रों को  लैपटॉप दिए जाऐंगे।  सरकार का मानना है कि आज का युग कंप्यूटर का युग है, कंप्यूटर से  छात्रों को नई नई तकनीकों  का ज्ञान सहज ही हो जाता है।  और वे  उच्च शिक्षा के लिए आकर्षित होते हैं । 

योजना का लाभ उठाने  लिए प्रथम तो आपका बोनाफाइड छात्र होना जरूरी है । दूसरे आपके पास उत्तर प्रदेश के मूल निवासी होने का  प्रमाण होना चाहिए।  आप किस कोर्स में एडमिशन ले रहे हैं  इसका प्रमाण पत्र और १२वीं कक्षा की अंकतालिका होनी  चाहिए।

उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना के लाभ तथा विशेषताएं:

  • इस योजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश के 10वीं तथा 12वीं के छात्रों को मुफ्त में लैपटॉप प्रदान किए जाएंगे।
  • इस योजना के माध्यम से शिक्षा का क्षेत्र आगे बढ़ेगा।
  • UP Free Laptop Yojana 2021 के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अट्ठारह सौ करोड़ों रुपए का बजट निर्धारित किया गया है।
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करवाना होगा।
  • फ्री लैपटॉप योजना के अंतर्गत लैपटॉप वितरण के लिए न्यूनतम अंक 65% से 70% तक हो सकते हैं।
  • इस योजना के अंतर्गत पॉलिटेक्निक तथा आईटीआई करने वाले छात्रों को भी शामिल किया गया है।
  • लैपटॉप के माध्यम से छात्र अपनी पढ़ाई बेहतर ढंग से कर पाएंगे।
  • इस योजना के माध्यम से छात्र अच्छे अंक लाने के लिए भी प्रोत्साहित होंगे।

योजना की पात्रता:

  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपको उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।
  • आवेदक ने हाल ही में 10वीं या 12वीं में अच्छे अंक प्राप्त किए हों।
  • इस योजना के अंतर्गत पॉलिटेक्निक तथा आईटीआई करने वाले छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।

लैपटॉप की विशेषताएं:

विभिन्न सूत्रों से यह जानकारी फैलाई जा रही है कि यूपी फ्री लैपटॉप योजना के अंतर्गत निम्नलिखित विशेषताओं वाला लैपटॉप प्रदान किया जाएगा। परंतु आपको बता दे की सरकार द्वारा अभी ऐसी किसी भी योजना की घोषणा नहीं की गई है।

  • इस योजना के अंतर्गत प्रदान किए जाने वाले लैपटॉप में विंडो 10 इंस्टॉल होगी।
  • लैपटॉप में पहले से MS ऑफिस भी इंस्टॉल होगा।
  • योजना के अंतर्गत प्रदान किए जाने वाले लैपटॉप की RAM 4GB होगी एवं स्टोरेज 1TB होगी।
  • लैपटॉप का डिस्प्ले 14 इंच का होगा एवं ब्राइटनेस 220 nits की होगी।
  • योजना के अंतर्गत प्रदान किए जाने वाले लैपटॉप का वजन 1.5 किलो होगा।
  • लैपटॉप के साथ पावर एडाप्टर भी प्रदान किया जाएगा।
  • डिस्प्ले एलईडी होगा।
  • लैपटॉप योजना के अंतर्गत प्रदान किए जाने वाले लैपटॉप की बैटरी की एवरेज लाइफ 10 घंटे की होगी।

UP Free Laptop महत्वपूर्ण दस्तावेज:

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • दसवीं तथा बारहवीं की मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर

यूपी फ्री लैपटॉप योजना में आवेदन करने की प्रक्रियाupcmo.up.nic.in

  • सर्वप्रथम आपको यूपी फ्री लैपटॉप योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको यूपी फ्री लैपटॉप योजना के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अप्लाई नॉव पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुलकर आएगा।
  • आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे कि नाम, पता, उम्र आदि भरना होगा।
  • इसके पश्चात आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • अब आप को सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर पाएंगे।

One thought on “यू०पी० मुफ्त लैपटॉप योजना 2021

टिप्पणी करें

Search
( उ.  प्र.)  चुनावी  सर्वेक्षण  2022
close slider