उत्तरप्रदेश सोलर पैनल सब्सिडी योजना

उत्तरप्रदेश सोलर पैनल सब्सिडी योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी  ने 2019 में की थी। ग्रामीण इलाकों में बिजली की  समस्या के  दृष्टिगत सोलर पैनल लगाने के लिए लोगों  को प्रोत्साहित  करने के उद्देश्य से राज्य सरकार घर-आंगन में सोलर पैनल लगाने के लिए 50% सब्सिडी पर सोलर पैनल दे रही है।   

खुले बाजार में एक किलोवाट के सोलर पैनल की कीमत 36000 रूपये है।  इसमें 15000 रुपये की वित्तीय सहायता राज्य सरकार द्वारा यूपी के स्थायी नागरिकों को दी जा रही है ।  वहीं इस मद में  केंद्र सरकार 21000 रुपये की सहायता दे रही है। 

 सोलर पैनल सब्सिडी योजना के जरिये 1 किलोवाट के  सोलर प्लांट ग्रामीण घरों में लगाये जायेंगे। योजना से  4300 किलोवाट  विद्युत उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है।  योजना का सबसे बड़ा फायदा यह है  कि लाभार्थी व्यक्ति को अपने पास से एक रुपया भी नहीं खर्च करना पड़ता है । 

टिप्पणी करें

Search
( उ.  प्र.)  चुनावी  सर्वेक्षण  2022
close slider