किसानों को बीज पर विशेष अनुदान देने के लिए , विशेषकर उन किसानों को जिन्हे केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई बीज सम्बन्धी  योजनाओं का लाभ बराबर नही मिल रहा था, प्रदेश सरकार द्वारा UP seed village scheme को शुरू की गई  है । 

बीज ग्राम योजना योजना से सूबे के किसानों को धान पर 250 व गेहूं के बीज पर 400 रुपये प्रति कुन्टल की दर से अनुदान दिया जायेगा । यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा  वर्ष 2021-22 के लिए बीज ग्राम योजना में अतिरिक्त अनुदान को मंजूरी देने का परिणाम है ।   इस योजना के तहत किसान केंद्रीय योजनाओं के बराबर अनुदान पा सकेंगे । 

उत्तर प्रदेश में बीज ग्राम योजना के तहत धान व गेहूं के बीजों  पर क्रमशः मूल्य का 50%  (अधिकतम 1,750 रुपये प्रति  कुन्टल ) एवं  1,600 रुपये प्रति  कुन्टल का  अनुदान दिया जाता रहा है। इस क्रम में केंद्र सरकार की योजनाओं में बीज के लिए दिए जा रहे अनुदान के बावजूद कुछ लाभार्थी कृषक शेष राशि की व्यवस्था में असमर्थ रहते थे जिसकी प्रतिपूर्ति हेतु यूपी सरकार ने यह योजना लागू की है । योजना का लाभ  किसान का आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, बैंक खाता पासबुक, जमीन के कागजात, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साईज फोटो आदि प्रस्तुत कर लिया जा सकता है।

टिप्पणी करें

Search
( उ.  प्र.)  चुनावी  सर्वेक्षण  2022
close slider