जन अभियान के माध्यम से ‘सत्य व सनातन की पुनर्स्थापना’ और ‘सर्व समाज के समग्र विकास’ हेतु दृढ़-संकल्प एवं समर्पण ।
ध्येय व लक्ष्य (Mission)
“लोक पहल” के ध्येय व लक्ष्य निम्नवत होंगे – १)‘स्वराज से सुराज और सुशासन’ की जो यात्रा डबल इंजन की सरकार के नेतृत्व में भारत अनवरत रूप से तय कर रहा है, उसे नकारात्मक शक्तियों की कुदृष्टि और कुप्रभाव से बचाना तथा इसके विरुद्ध किसी भी प्रकार के नकारात्मक प्रचार और षड्यंत्र को जनता के सामने लेकर आना। २) डबल इंजन सरकार की जन कल्याणकारी कार्य-योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, यह सुनिश्चित करना। ३) “लोक पहल संवाद” के माध्यम से प्रदेश के जन-जन को एक ऐसा प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाना, जिस पर समाज के हर वर्ग का कोई भी व्यक्ति अपनी बात, अपने विचार उन्मुक्त भाव से कह सके एवं अपनी समस्या भी बता सके। उपरोक्त सभी पर समुचित और समवेत प्रयास करते हुए समावेशी कार्य योजना और लक्ष्य प्राप्ति ही अंतिम ध्येय होगा ।