आस्था का महापर्व

महाकुंभ 2025 का भव्य आयोजन प्रयागराज में होने जा रहा है, जहां करोड़ों श्रद्धालु पवित्र संगम में डुबकी लगाकर अपने जीवन को धन्य करेंगे. आस्था, परंपरा, और संस्कृति का यह महापर्व अद्भुत अनुभव का भी अवसर है.

फोटो गैलरी

महाकुंभ 2025 खास क्यों

महाकुंभ 2025 विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि यह महाकुंभ 12 पूर्णकुंभ के बाद यानी 144 वर्षों बाद आयोजित हो रहा है और इस समय ग्रहों की स्थिति बिल्कुल वैसी ही है जैसी समुद्र मंथन के समय थी। बता दें कि इस दौरान सूर्य, चंद्रमा, देवगुरु बृहस्पति और शनि की स्थिति शुभ मानी जाती है और महाकुंभ में गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम में स्नान करने का विशेष महत्व है, क्योंकि इसे मोक्ष की प्राप्ति का मार्ग माना जाता है।

महाकुंभ 2025 शाही स्नान तिथियां

पौष पूर्णिमा

13

जनवरी 2025

मकर संक्रांति

14

जनवरी 2025

मौनी अमावस्या

29

जनवरी 2025

वसन्त पञ्चमी

03

फरवरी 2025

माघी पूर्णिमा

12

फरवरी 2025

महाशिवरात्रि

26

फरवरी 2025

जानें महाकुंभ में कहाँ कहाँ बने हैं ‘खोया-पाया केंद्र’

महाकुंभ उत्तर प्रदेश पुलिस ने लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए महाकुंभ मेला क्षेत्र में दस अत्याधुनिक डिजिटल ‘खोया-पाया केंद्र’ की स्थापना की है। महाकुंभ में कॉल सेंटर प्रणाली की व्यवस्था की गई है, जिससे कुछ भी खोने पर 10 केंद्रों से तात्कालिक सहायता प्राप्त की जा सकेगी। इसके अतिरिक्त, सोशल मीडिया के जरिए जानकारी का आदान-प्रदान किया जाएगा और विशाल स्क्रीन पर सूचनाएं प्रदर्शित की जाएंगी महाकुंभ में प्रशासन द्वारा 10 खोया पाया केंद्रों की स्थापना की गई है जो

प्रमुख स्नान क्षेत्र में हैं।

महाकुंभ में सहायता के लिए जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर

महाकुंभ में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए टोल फ्री और WhatsApp नंबर जारी किया है। इनसे यात्रिओं को 24 घंटे कॉलिंग की सुविधा मिलेगी टोल फ्री नंबर 18001802877 और WhatsApp नंबर 9415049606 जारी किया गया है। इसके साथ ही कुंभ सहायक WhatsApp नंबर 8887847135 उपलब्ध है जिस पर श्रद्धालु किसी भी प्रकार की मदद ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त महाकुंभ के लिए जारी और भी हेल्प लाइन नंबर है जैसे :-

जानें महाकुंभ में कहाँ है टेंट सिटी

इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने महाकुंभ ग्राम के नाम से संगम नगरी प्रयाग में एक टेंट सिटी बसाई है। इन टेंट हाउस में IRCTC की तरफ से आधुनिक सुविधाएं दी जा रही हैं, जो आपके यहां रहने के अनुभव को कई गुना बढ़ा देंगे। यह टेंट सिटी को महाकुंभ मेला क्षेत्र में सेक्टर 25, अरैल रोड, नैनी, प्रयागराज में बसाई गई है। जानें टेंट सिटी में रूम बुक करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातें 

जानें कैसे बुक करें टेंट

टेंट सिटी में टेंट बुकिंग के लिए आप ग्राहक सहायता नंबर 1800110139 पर संपर्क कर सकते हैं। इस नंबर पर कॉल करके आप अपनी पसंद के अनुसार सुपर डीलक्स रूम या विला बुक करवा सकते हैं। इसके अतिरिक्त, आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी अपनी बुकिंग पूरी कर सकते हैं। अगर आप महाकुंभ मेले में ग्रुप के साथ जा रहे हैं और पूरे ग्रुप के लिए टेंट बुक करना चाहते हैं, तो आप आधिकारिक ईमेल आईडी mahakumbh@irctc.com पर मेल कर सकते हैं। ग्रुप के आकार के अनुसार आपको विशेष छूट भी दी जा सकती है।

महाकुंभ पहुंचने के लिए दी जा रही निःशुल्क बस सेवा, जानें समय और स्थान

महाकुंभ मेला को देख आईएएस अभिषेक सिंह ने महाकुंभ में स्नान करने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए ‘श्रवण कुमार महाकुंभ रथयात्रा के नाम से निशुल्क बस सेवा का शुभारंभ किया है। यह बस सेवा श्रद्धालुओं के लिए खासतौर पर जौनपुर से प्रयागराज तक उपलब्ध रहेगी, ताकि अधिक से अधिक लोग महाकुंभ मेला पहुंचकर गंगा स्नान कर सकें। यह बस सेवा 13 जनवरी से लेकर – महाकुंभ मेला समाप्ति तक चलेगी। यह बस सेवा प्रतिदिन सुबह सात बजे जेसीज चौराहे के निकट से शुरू होगी वहीं, प्रयागराज से यह बस दोपहर दो बजे निकलकर शाम 5 बजे तक जौनपुर लौटेगी। इस सेवा का मुख्य उद्देश्य श्रद्धालुओं को बिना किसी अतिरिक्त खर्च के महाकुंभ मेला तक पहुंचाने का है।

जाने महाकुंभ के महत्वपूर्ण घाटों के बारे में

महाकुंभ के आठ महत्वपूर्ण घाट है और हर घाट अपने आप में एक विशेष महत्व रखता है इन घाटों में रसूलाबाद घाट,
दशाश्वमेध घाट, किला घाट, राम घाट, सरस्वती घाट, संगम या त्रिवेणी घाट, बलुआ घाट और अरैल घाट शामिल है।

( उ.  प्र.)  चुनावी  सर्वेक्षण  2022
close slider