Lok Pahal Events

विश्व उद्यमी दिवस के उपलक्ष्य में स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज, गाजियाबाद IPEC-TBI फाउंडेशन साहिबाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन एवं लोक पहल के संयुक्त तत्वावधान में विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका विषय – उद्यमिता की चुनौतियां और उसका समाधान , नवोद्यमिता और नव उद्यमियों के विशेष संदर्भ मे 22 अगस्त 2023, 3:00 बजे,आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम के

मुख्य अतिथि- श्री सतीश कुमार जी (राष्ट्रीय सह-संगठक, स्वदेशी जागरण मंच)

विशिष्ट अतिथि- डॉक्टर राजीव कुमार (राष्ट्रीय सह समन्वयक, स्वावलंबी भारत अभियान)

अध्यक्षता- श्री ललित जायसवाल जी (समाजसेवी) रहे।

© Copyright 2023 Lokpahal.org | Developed and Maintained By Fooracles
( उ.  प्र.)  चुनावी  सर्वेक्षण  2022
close slider