लोक पहल के द्वारा ईशान्य उदय: असम और बोड़ोलैंड का विशेष सन्दर्भ और योगी प्रशासन की समतुल्यता विषय पर 12 जून 2022 को ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रलय कुमार बोड़ों (कार्य समिति सदस्य ओसाम विद्यार्थी परिषद। शोध छात्र/बोड़ों समस्या के विशेषज्ञ) रहे।