लोक पहल के द्वारा “प्रजातंत्र का मूल – अंत्योदय ” विषय पर 25 सितम्बर 2022, पूर्वाह्न 11.00, कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि- परम पूज्य महंत शिवनाथ जी (प्रमुख संत-नाथ सम्प्रदाय)
मुख्य वक्ता- डॉ. नरेन्द्र कुमार सिंह गौर
अध्यक्ष- प्रो० हरिशंकर उपाध्याय, अधिष्ठाता, कला संकाय इ.वि.वि
विशिष्ट अतिथि- श्री विभूति नारायण सिंह
कार्यक्रम संयोजक- श्री राकेश सिंह, संयोजक लोक पहल जमुनापार प्रयागराज रहे।