शिक्षा

सभी 18 मंडलों में अटल आवासीय विद्यालयों का निर्माण।

अनुसूचित जाति के पूर्वदशम के 18 लाख 45 हजार 183 छात्र/छात्राओं को 391.75 करोड़ रु. और अनुसूचित जाति के दशमोत्तर के 45 लाख 20 हजार 747 छात्र/छात्राओं को 5309 करोड़ रु. की छात्रवृत्ति वितरित।

अनुसूचित जनजाति के पूर्वदशम के 12,516 छात्र/छात्राओं को 3 करोड़ 7 लाख रू. और अनुसूचित जनजाति के दशमोत्तर के 63,187 छात्र/छात्राओं को 71.49 करोड़ रु. की छात्रवृत्ति वितरित।

अन्य पिछड़े वर्ग के पूर्वदशम के 27 लाख 84 हजार 993 छात्र/ छात्राओं को 576.48 करोड़ रु. और दशमोत्तर के 59 लाख 92 हजार 936 छात्र/छात्राओं को 4217.15 करोड़ रु. की छात्रवृत्ति वितरित।

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना: छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हर मण्डल पर निःशुल्क कोचिंग की अभिनव पहल। 52 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं पंजीकृत।

103 पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय संचालित।

प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत 42 राजकीय इण्टर कालेज निर्मित।

मिशन प्रेरणा के अंतर्गत बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों में जनसहयोग से  विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम संचालित। इससे  विद्यालय की आधारभूत संसाधनों एवं शैक्षिक गुणवत्ता में बढ़ोतरी, तथा विभिन्न प्रकार के तकनीकी ऐप द्वारा मॉनिटरिंग संभव हुई। 

बदली हुई परिस्थितियों के अनुरूप व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों के पाठ्यक्रम को उद्योग जगत के विशेषज्ञों द्वारा अद्यतन कराये जा कर नए ट्रेड शुरू करना विचाराधीन। जिन ट्रेड्स की वर्तमान में उपयोगिता नहीं रह गई उन्हें समाप्त किया जाये। इस आशय के प्रशासनिक आदेश पारित।  

प्रदेश के हर जिले के युवाओं को लखनऊ में दिए गए फ्री 60 हजार स्मार्टफोन और टैबलेट, डिजिटल शक्ति से लैस हुआ यूपी का युवा। एक करोड़ नौजवानों को स्मार्ट फोन और टैबलेट देने का कार्य प्रारम्भ। इसके साथ फ्री में डिजिटल एक्सेस की सुविधा भी उपलब्ध होगी।  फ्री में कंटेंट उपलब्ध होंगे। डिजिटल क्रांति को गांव-गांव तक पहुंचेगी। युवा इस सुविधा से आनलाइन एजूकेशन, आनलाइन एक्जामिनेशन और प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ सकेंगे। 

हर कमिश्नरी में हुई अभ्युदय कोचिंग की व्यवस्था। इसे अब हर जिला  स्तर पर ले जाया जायेगा। अब उत्तर प्रदेश के बच्चों को परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए प्रदेश के बाहर नहीं  जाना पड़ेगा। ऐसे 10 हजार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को भी फ्री में स्मार्टफोन और टैबलेट से जोड़ा जायेगा।

भारत की आजादी के 75 वर्ष के अमृत महोत्सव के अवसर पर देश के अब तक के सबसे बड़े ड्रोन शो का लखनऊ में आयोजन। देश भक्ति के भाव से परिपूर्ण इस कार्यक्रम में आजादी से जुड़े नायकों और आजादी में उत्तर प्रदेश के योगदान को दिखाया गया। 

शिक्षा की आधारभूत इकाई बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा तकनीक का बेहतर उपयोग करते हुए जी0आई0एस0 आधारित विद्यालयवार परफॉर्मेंस किट मैप, लर्निंग कम आउट मैप बेस्ड निपुण भारत योजना शुरू हुई। 

बेसिक शिक्षा

ऑपरेशन कायाकल्प योजना के तहत 1.38 लाख सरकारी स्कूलों का कायाकल्प।

1.50 लाख शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मियों की भर्ती। कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला संचालित।

स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत 04 करोड़ 80 लाख से अधिक बच्चों का नामांकन।

शारदा (स्कूल हर दिन आयें) पोर्टल के माध्यम से आउट ऑफ स्कूल/ड्राप आउट बच्चों का नामांकन। प्रदेश में 771 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय संचालित।

15 हजार परिषदीय विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षण कार्य। 24,721 विद्यालयों का संविलयन कर शिक्षकों की कमी दूर की गयी।

पूर्व में उत्तर प्रदेश के परिषदीय और अशासकीय सहायताप्राप्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा एक से आठ तक के 1.6 करोड़ से अधिक बच्चों को यूनिफार्म, स्वेटर, जूता- -मोजा और स्कूल बैग दिए जाते थे। मगर अब सरकार इन वस्तुओं को खरीदने के लिए बच्चों के अभिभावकों के बैंक खातों में धनराशि भेजेगी। हर बच्चे के लिए अभिभावक के बैंक खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के तहत 1100 रुपये भेजे जाएंगे। इस तरह अभिभावकों के खातों में लगभग 1800 करोड़ रुपये की रकम भेजी जाएगी।

माध्यमिक शिक्षा

अध्यापकों के 5987 नये पद सृजित। 250 नये इण्टर कालेज संचालित।

‘शिक्षा सेवा अधिकरण’ के गठन की कार्यवाही प्रक्रियाधीन।

107 विकास खण्डों में बालिका छात्रावास निर्माणधीन।

यू.पी. बोर्ड के मेधावी विद्यार्थियों के निज ग्राम तक ए.पी.जे. अब्दुल कलाम गौरव पथ का निर्माण।

लाकडॉउन अवधि में व्हाट्सअप वर्चुअल कक्षाएं संचालित। बालिकाओं को आत्मरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत जूडो प्रशिक्षण।

दूरदर्शन के स्वयंप्रभा चैनल 22 के माध्यम से कक्षा 9 से 12 हेतु ई-कक्षाएं संचालित।

व्यावसायिक शिक्षा

28 इंजीनियरिंग कॉलेज, 26 पॉलीटेक्निक,79 आई.टी.आई. कॉलेज संचालित।

35 नये राजकीय आई.टी.आई. की स्थापना। राजकीय आई.टी.आई की संख्या 260 से बढ़ाकर 305 की गयी। परिणाम स्वरूप, आई.टी.आई में 1 लाख 73 हजार 176 सीटें उपलब्ध हुई।

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में 25 लाख रु. तक एवं सेवा क्षेत्र में 10 लाख रु. तक के ऋण की व्यवस्था।

सभी राजकीय प्रशिक्षण संस्थानों में अनुसूचित जाति/जनजाति के अभ्यर्थियों को निःशुल्क प्रशिक्षण।

व्यावसायिक शिक्षा पाठ्यक्रम में 5 नये ट्रेड शामिल हुए।

उच्च शिक्षा

बालिकाओं को स्नातक तक निःशुल्क शिक्षा

77 नये राजकीय महाविद्यालयों, 8 नये राज्य विश्वविद्यालयों तथा 25 मॉडल राजकीय महाविद्यालयों की स्थापना।

हर असेवित मण्डल में एक राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना का निर्णय।

15 राज्य विश्वविद्यालयों में पं0 दीनदयाल उपाध्याय शोध पीठों की स्थापना।

पं. दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर वि.वि. में महायोगी गुरू श्री गोरक्षनाथ शोध पीठ की स्थापना।

प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैया) के नाम पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर में रिसर्च सेंटर की स्थापना।

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के नाम पर डी.ए.वी. कालेज, कानपुर में सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स की स्थापना।

उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय अधिनियम प्रस्तावित। इससे निजी विश्वविद्यालय खोलने की राह हुई आसान।

24वां राष्ट्रीय युवा उत्सव: स्वामी विवेकानन्द जयन्ती समारोह के अवसर पर 06 से 08 जनवरी, 2021 तक लखनऊ में राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजन। वर्चुअल माध्यम से विभिन्न विधाओं में प्रथम 03 स्थान प्राप्त 250 कलाकारों ने भाग लिया।

( उ.  प्र.)  चुनावी  सर्वेक्षण  2022
close slider