प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनाके अन्तर्गत 15 करोड़ लोगों को नवम्बर 2021 तक प्रति माह 5 किलोअतिरिक्त मुफ्त राशन का वितरण।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत कोरोना काल में दिहाड़ी मजदूरों को 8 लाख मै0 टन खाद्यान्न निःशुल्क वितरित।
प्रदेश सरकार की ओर से भी 15 करोड़ लोगों को 35 किलो राशन प्रति कार्ड, तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 5 कि.ग्रा.चना 3 माह तक मुफ्त वितरित।
प्रधानमंत्री गरीब अन्न योजना के अन्तर्गत राशन कार्डधारकों को 88.42 लाख मै0 टन खाद्यान्न व 2.69 लाख मै० टन चना निःशुल्क वितरित।
आत्मनिर्भर भारत योजना के अन्तर्गत 11,888.657 मै0 टन खाद्यान्न व 1060.49 मै0 टन चना निःशुल्क वितरित।
पूरे प्रदेश में राशनकार्ड पोर्टेबिलिटी लागू। सभी उचित दर की दुकानों में ई-पास के माध्यम से लाभार्थियों को खाद्यान्न वितरण।
15 करोड़ से अधिक राशन कार्ड धारकों को मुफ्त राशन की डबल डोज देने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। देश में अब तक का यह सबसे बड़ा मुफ्त राशन वितरण अभियान है। इस योजना का सीधा लाभ अंत्योदय और पात्र घरेलू राशन कार्ड धारकों को मिलेगा। यह योजना गरीब, मजदूर और किसानों के लिए बड़ा सहारा है।