दिव्यांग सेवा

दिव्यांगजन पेंशन प्रति माह 300 रु. से बढ़ाकर 500 रु. की गयी।

3327 दिव्यांगों को विवाह प्रोत्साहन अनुदान। युवक के दिव्यांग होने पर 15000 रुपये एवं युवती के दिव्यांग होने पर 20,000 तथा दोनों के दिव्यांग होने की दशा में 35,000 रुपये विवाह प्रोत्साहन अनुदान।

18,50,363 दिव्यांगजन को एन.एफ.एस.ए. के अन्तर्गत राशन कार्ड जारी।

कुष्ठ दिव्यांगजनों के पुनर्वासन हेतु रू. 2500 प्रति माह आर्थिक सहायता।

1,77,971 दिव्यांग जनो को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरित।

11 लाख 18 हजार 809 दिव्यांगजन को प्रतिमाह पेंशन।

दिव्यांग जनो की पेंशन 500 रुपये से बढ़ाकर एक हजार रुपये  की गयी।

गोरखपुर मण्डल के 414 पूर्ण दृष्टिबाधित बच्चों को अनुकूलित टैबलेट, जनपद गोरखपुर के 316 पूर्ण श्रवणबाधित बच्चों को श्रवण यंत्र तथा 264 मानसिक मंदित छात्रों को एम0आर0 किट, 55 पूर्ण दृष्टिबाधित बच्चों को ब्रेल किट वितरित की गयी।

( उ.  प्र.)  चुनावी  सर्वेक्षण  2022
close slider