बाल विकास

‘मिशन इन्द्रधनुष’ के तहत 93.7 प्रतिशत बच्चे प्रतिरक्षित।

कोरोना से निराश्रित हुए बच्चों के लिए उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के माध्यम से रु.4000 प्रतिमाह भरण-पोषण भत्ता एवं अन्य सुविधाएं। 

रोटा वायरस वैक्सीन, मीजिल्स एवं रूबेला वैक्सीन को नियमित टीकाकरण में शामिल करते हुए 7 करोड़ 57 लाख बच्चों का टीकाकरण।

प्रदेश में 1,89,789 आंगनबाड़ी केन्द्र स्वीकृत।

आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गोदभराई एवं अन्नप्राशन का आयोजन।

पौत्री (पुत्र की पुत्री) भतीजी (सगे भाई की पुत्री) और भांजियों (सगी बहन की पुत्री) को भी राजस्व संहिता में भौमिक अधिकार।

नया सवेरा योजना के तहत 26,933 बाल श्रमिकों को शिक्षा से जोड़ा गया।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना: इस योजना में शिशु, किशोर एवं तरूण श्रेणी में क्रमशः रु.50 हजार, रु.5 लाख तथा रु.10 लाख तक के ऋण का प्रावधान है। 1 करोड़ 39 लाख लोग लाभान्वित हुए।

स्वास्थ्य एवं पोषण जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से ‘सांसद स्वस्थ बाल प्रतियोगिता’ आयोजित की जाएंगी। 

उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत बच्चों को लैपटॉप का वितरण।

© Copyright 2024 Lokpahal.org | Developed and Maintained By Fooracles

© Copyright 2024 Lokpahal.org | Developed and Maintained By Fooracles

( उ.  प्र.)  चुनावी  सर्वेक्षण  2022
close slider