आवासन

उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्ष 2022 तक देश के कमजोर और गरीब लोगों को ग्रामीण क्षेत्रों में 3 करोड़ आवास और नगरीय क्षेत्रों में 2 करोड़ आवास देने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यान्वयन में 42 लाख से अधिक प्रधानमंत्री आवासों (ग्रामीण एवं शहरी) के निर्माण/स्वीकृति से उत्तर प्रदेश इस योजना का देशभर में अग्रणी बना है। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में 14 लाख 49 हजार आवास आवंटित। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत अब तक 17 लाख 2 हजार 987 आवासों का निर्माण।

हाउसिंग फॉर ऑल/सबके लिए आवास के लक्ष्य की पूर्ति हेतु लाइट हाउस प्रोजेक्ट के अन्तर्गत रु. 131 करोड़ से लखनऊ में 1040 टिकाऊ और किफायती आवासों का निर्माण किया गया।

मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में 1,08,495 आवास आवंटित हुए।

प्रदेश में गरीबों, व्यापारियों की भूमि को माफिया कब्जे से मुक्त करा कर गरीबों के लिए निःशुल्क आवास निर्माण की स्कीम प्रारम्भ की।  

हमारी सरकार ने 43 लाख गरीबों को आवास की सुविधा दी, जनपद प्रयागराज में सवा लाख गरीबों को आवास की सुविधा का लाभ मिला। 

कम समय और लागत में टिकाऊ, मजबूत, सुविधाजनक, आवास निर्माण प्रणाली `लाइट हाउस प्रोजेक्ट (एलएचपी)’ का उपयोग शुरू हुआ।

© Copyright 2024 Lokpahal.org | Developed and Maintained By Fooracles

( उ.  प्र.)  चुनावी  सर्वेक्षण  2022
close slider