देश की बेटियों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की है। इस योजना के माध्यम से सरकार बच्चों के माता-पिता को बचत के लिए प्रोत्साहित करती है, ताकि आने वाले भविष्य में बेटियों की पढ़ाई, शादी और अन्य जरूरी खर्चों को करने में माता-पिता को सहूलियत मिल सके। प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना के माध्यम से सरकार 10 वर्ष से कम आयु की बच्चियों के बैंक अकाउंट खुलवाती है, जिसमें सालाना 250 रुपए से लेकर 1.5 लाख रुपए तक जमा करके बच्चियों के सुरक्षित भविष्य के लिए निवेश किए जाते हैं। मोदी सरकार की इस योजना का शुभारंभ साल 2015 में किया गया था। जिसमें बच्चियों के माता-पिता को करीब 15 साल तक अपनी सुविधा अनुसार धनराशि जमा करनी पड़ती है, जिस बच्ची के 21 वर्ष पूर्ण होने के बाद ब्याज सहित निकाला जा सकता है। सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत आप भारत के किसी भी अधिकृत बैंक या पोस्ट ऑफिस में बेटियों का खाता खुलवा सकते हैं। बच्चियों के 18 साल की आयु पूर्ण करने के बाद भी आप सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत 50 फ़ीसदी तक धनराशि की निकासी कर सकते हैं। वर्तमान समय में सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत सरकार ने ब्याज दर को 8.2 फ़ीसदी तक बढ़ा दिया है। जिसके चलते अब सुकन्या समृद्धि योजना के माध्यम से परिवार की दो बेटियों के भविष्य को उज्जवल बनाने में आसानी रहेगी।

प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत पात्रता

1. 10 वर्ष से कम आयु की लड़कियां।
2. 1 परिवार की कम से कम 2 लड़कियां।
3. गरीब और मध्यम आय वर्ग की बेटियां।

प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना से लाभ

1. 80C के तहत इनकम टैक्स में छूट।
2. मासिक और वार्षिक जमा की सुविधा।
3. गारंटीड रिटर्न का वादा।
4. 18 वर्ष के बाद खाते का पूर्ण स्वामित्व बालिका को प्राप्त होना।
5. गोद ली गई पुत्री को भी फायदा।
6. 15 वर्ष तक प्रीमियम जमा करने की शर्त।
7. 50 प्रतिशत तक जमा धनराशि निकालने की सुविधा।

प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

1. माता-पिता का आधार कार्ड।
2. माता-पिता का पैन कार्ड।
3. मोबाइल नंबर।
4. पासपोर्ट साइज पारिवारिक फोटो।
5. बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र।
6. निवास प्रमाण पत्र।
7. माता-पिता का आय प्रमाण पत्र।

प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना के लिए आवेदन का तरीका

  • प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आप किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस की ब्रांच में जाकर खाता खोल सकते हैं।
  • इस योजना के अंतर्गत आपको संबंधित बैंक या पोस्ट ऑफिस से फॉर्म प्राप्त होगा।
  • जिसमें माता-पिता को अपनी और बच्ची की सारी जानकारी भरनी होगी और आवश्यक दस्तावेज भी संलग्न करके जमा करना होगा।
  • इसके बाद आपकी बच्ची के नाम का सुकन्या खाता बैंक या पोस्ट ऑफिस में खुल जाएगा, जिसमें आपको सुविधानुसार मासिक और वार्षिक आधार पर प्रीमियम जमा करना है।
  • इस योजना से जुड़ी अन्य जानकारी पाने के लिए आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर सकते हैं।
( उ.  प्र.)  चुनावी  सर्वेक्षण  2022
close slider