ऐसे लोग जो अपना व्यापार आरंभ करना चाहते हैं लेकिन उचित गारंटी के बिना उन्हें कहीं से आर्थिक मदद प्राप्त नहीं हो रही है। ऐसे में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शुरुआत की है। साल 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का एलान किया था। जिसके अंतर्गत मोदी सरकार जरूरतमंद लोगों को कारोबार के लिए बिना गारंटी के उचित ऋण प्रदान करती है। मोदी जी की इस महत्वाकांक्षी योजना का प्रमुख उद्देश्य देश के लोगों को स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाना है।
1. 50 हजार रुपए तक का शिशु लोन।
2. 50 हजार रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक का किशोर लोन।
3. 5 लाख रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक का तरुण लोन।
4. 5 साल तक ऋण चुकाने की अवधि।
5. एक मुद्रा कार्ड ( व्यापार के खर्चे चलाने हेतु )।
1. गैर-कृषि क्षेत्र की आय-अर्जक गतिविधि से जुड़े लोग।
2. विनिर्माण, प्रसंस्करण, व्यापार अथवा सेवा क्षेत्र से जुड़े व्यापारी।
3. स्वामित्व-आधारित प्रतिष्ठान, भागीदारी फर्म, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी अथवा अन्य निकायों से जुड़े नागरिक।
1. काम से जुड़ी आवश्यक जानकारी।
2. आधार कार्ड।
3. पैन कार्ड।
4. मोबाइल नंबर।
5. बैंक पासबुक।
6. पासपोर्ट साइज फोटो।
1. इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर कर सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
2. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ पाने के लिए नजदीकी बैंक की ब्रांच शाखा में जाकर आपको अपने जरूरी दस्तावेजों के साथ इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना है।
3. इसके बाद बैंक का ब्रांच मैनेजर आपके काम की प्रकृति व जोखिम के आधार पर आपके दस्तावेज जांचने के बाद आपको ऋण प्रदान करता है।