देश के बेरोजगारों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की शुरुआत की है। जिसके माध्यम से मोदी सरकार देश के बेरोजगार युवकों को नि:शुल्क व उचित कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगारपरक बनाती है। वर्ष 2015 में स्किल इंडिया मिशन के तहत केंद्र की मोदी सरकार ने इस योजना को शुरू किया था। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत फूड प्रोसेसिंग, फर्नीचर, फिटिंग, हैंडीक्राफ्ट, कंस्ट्रक्शन, माइनिंग, रिटेल, प्लंबिंग, लेदर टेक्नोलॉजी समेत 40 तकनीक से जुड़े कौशल का उचित व जरूरी प्रशिक्षण ऐसे युवाओं को दिया जाता है, जिन्होंने किसी कारणवश्य पढ़ाई पूरी नहीं की है और किसी तरह का रोजगार भी नहीं कर रहे हैं। भारत देश के ऐसे बेरोजगार युवाओं को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग दी जाती है, इसके साथ ही प्रशिक्षण पाने वाले युवाओं को उचित आर्थिक सहायता व प्रशिक्षण पूरा होने के बाद जरूरी सर्टिफिकेट भी दिया जाता है, ताकि वह अपने जीवन को संवार सकें।
1. भारत के मूल निवासी।
2. 18 वर्ष की आयु के युवा।
3. कॉलेज और स्कूल ड्रॉपआउट युवा।
4. भारत के बेरोजगार युवक।
1. 3 महीने 6 महीने, 1 साल और 5 साल तक प्रशिक्षण।
2.प्रशिक्षण के बाद रोजगार मेले का आयोजन।
3. प्रशिक्षण के बाद 8000 रुपए की आर्थिक सहायता।
4. प्रशिक्षण के बाद सर्टिफिकेट की प्राप्ति।
5. नजदीकी केंद्र पर उचित तकनीकी प्रशिक्षण की सुविधा।
1. आधार कार्ड
2.पैन कार्ड
3. जाति प्रमाण पत्र
4. निवास प्रमाण पत्र
5. बैंक खाता पासबुक
6. वोटर आईडी कार्ड/ पहचान पत्र
7. मार्कशीट
8. मोबाइल नंबर
9. पासपोर्ट साइज फोटो