देश के किसानों की आय को दोगुना करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 1 फरवरी वर्ष 2019 में की थी। उस दौरान सरकार ने इस योजना के लिए 20 हजार करोड़ का बजट जारी किया था। इस योजना के माध्यम से मोदी सरकार देश के सभी छोटे और बड़े किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है। केंद्र की मोदी सरकार का उद्देश्य देश के किसानों को आर्थिक तौर पर मजबूत बनाना है। जिसके चलते पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के माध्यम से देश के किसान परिवारों को आर्थिक तौर पर वित्तीय सहायता प्राप्त होती है, जिससे वह बेहतर तरीके से जीवनयापन कर सकते हैं। इस योजना का लाभ सीधे किसानों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किया जाता है, ताकि उपरोक्त योजना का लाभ केवल किसान भाई-बहनों को प्राप्त हो सके।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आवश्यक पात्रता

1. छोटे और सीमांत किसान
2. भूमिधारक किसान

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के आवश्यक दस्तावेज

1. आधार कार्ड
2. ड्राइविंग लाइसेंस
3. नरेगा जॉब कार्ड
4. मतदाता पहचान पत्र
5. बैंक खाता संख्या
6. मोबाइल नंबर
7. पासपोर्ट साइज फोटो
8. नागरिकता प्रमाण पत्र
9. जमीन के कागजात

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से मिलने वाले फायदे

1. तीन किस्तों में वार्षिक तौर पर 6000 रुपए की आर्थिक सहायता।
2. किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा।
3. अधिकतम 4% की ब्याज दर पर अल्पावधि के लिए ऋण की प्राप्ति।
4. कृषि संबंधी उत्पाद की खरीद में आर्थिक मदद।
5. स्त्री और पुरुष किसानों की आय में बढ़ोतरी।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत आवेदन का तरीका

  • पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने के लिए आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके भी इस योजना से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • किसानों को सम्मान निधि योजना का लाभ पाने के लिए स्थानीय राजस्व अधिकारी या नोडल अधिकारी के दफ्तर में जाकर संपर्क करना होगा।
  • इसके अलावा आप कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पंजीकरण करा सकते हैं।
  • आपकी पात्रता का सत्यापन होने के बाद आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आपको वेबसाइट पर जाकर अपनी समस्त दर्ज जानकारियों के आधार पर आवेदन की स्थिति का पता लगाना होगा।
  • इस योजना के अंतर्गत आपको ई-केवाईसी कराना बेहद जरूरी है और जिन किसानों की जमीनों का सत्यापन हो चुका है, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत उन्हीं को इस योजना का फायदा मिलेगा।
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी पाने के लिए ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in या हेल्पलाइन नंबर 155261, 1800115526 (Toll Free) पर कॉल करके भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
( उ.  प्र.)  चुनावी  सर्वेक्षण  2022
close slider