देश के किसानों की आय को दोगुना करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 1 फरवरी वर्ष 2019 में की थी। उस दौरान सरकार ने इस योजना के लिए 20 हजार करोड़ का बजट जारी किया था। इस योजना के माध्यम से मोदी सरकार देश के सभी छोटे और बड़े किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है। केंद्र की मोदी सरकार का उद्देश्य देश के किसानों को आर्थिक तौर पर मजबूत बनाना है। जिसके चलते पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के माध्यम से देश के किसान परिवारों को आर्थिक तौर पर वित्तीय सहायता प्राप्त होती है, जिससे वह बेहतर तरीके से जीवनयापन कर सकते हैं। इस योजना का लाभ सीधे किसानों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किया जाता है, ताकि उपरोक्त योजना का लाभ केवल किसान भाई-बहनों को प्राप्त हो सके।
1. छोटे और सीमांत किसान
2. भूमिधारक किसान
1. आधार कार्ड
2. ड्राइविंग लाइसेंस
3. नरेगा जॉब कार्ड
4. मतदाता पहचान पत्र
5. बैंक खाता संख्या
6. मोबाइल नंबर
7. पासपोर्ट साइज फोटो
8. नागरिकता प्रमाण पत्र
9. जमीन के कागजात
1. तीन किस्तों में वार्षिक तौर पर 6000 रुपए की आर्थिक सहायता।
2. किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा।
3. अधिकतम 4% की ब्याज दर पर अल्पावधि के लिए ऋण की प्राप्ति।
4. कृषि संबंधी उत्पाद की खरीद में आर्थिक मदद।
5. स्त्री और पुरुष किसानों की आय में बढ़ोतरी।