उत्तर प्रदेश के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने साल 2023 यूपी इंटर्नशिप योजना की शुरुआत की है। इस योजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश के युवाओं को संबंधित ट्रेड से जुड़े काम का प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि आगे चलकर युवाओं में कौशल का विकास हो और भविष्य में उन्हें रोजगार पाने में दिक्कत ना हो। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही यूपी इंटर्नशिप योजना के तहत सरकार न केवल बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण बल्कि स्टाइपेंड भी प्रदान करेगी।

यूपी इंटर्नशिप योजना के तहत पात्रता संबंधी नियम

1. आवेदक यूपी का नागरिक हो।
2. आवेदक के पास 10वीं या 12वीं की मार्कशीट हो।
3. आवेदक पहले से किसी रोजगार या प्रशिक्षण में ना लगा हो।

यूपी इंटर्नशिप योजना के तहत आवश्यक दस्तावेज

1. निवास प्रमाण पत्र
2. आय प्रमाण पत्र
3. आधार कार्ड
4. पैन कार्ड
5. जाति प्रमाण पत्र
6. बैंक अकाउंट डिटेल्स
7. 10वीं और 12वीं की मार्कशीट

यूपी इंटर्नशिप योजना के फायदे

इस योजना के माध्यम से युवाओं को राज्य सरकार की तरफ से 1 हजार और केंद्र सरकार की तरफ से 1500 रुपए मासिक स्टाइपेंड मिलेगा।

इस योजना के अंतर्गत सरकार युवाओं को 6 महीने से लेकर 1 साल तक की मुफ्त ट्रेनिंग देगी।

यूपी इंटर्नशिप योजना के तहत 20% लड़कियों को ट्रेनिंग दी जाएगी।

यूपी इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत प्रदेश के 5 लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य।

ट्रेनिंग समाप्त होने के बाद युवाओं को प्लेसमेंट में पूर्ण सहायता।

यूपी इंटर्नशिप योजना के तहत आवेदन का तरीका

  • यूपी इंटर्नशिप योजना के तहत योजना का लाभ उठाने के लिए नीचे बटन पर क्लिक करें।
  • इसके लिए वेबसाइट पर सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा और अपनी सारी सही-सही जानकारी फार्म में भरकर आवेदन पूर्ण करना होगा।
  • आपकी सारी जानकारी सत्यापित होने के बाद आप यूपी इंटर्नशिप योजना का लाभ उठा सकते हैं।
  • यूपी इंटर्नशिप योजना के ऑफलाइन आवेदन के लिए रोजगार मेले में जाकर भी इस योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन पूर्ण कर सकते हैं
( उ.  प्र.)  चुनावी  सर्वेक्षण  2022
close slider