देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के बच्चों को कुपोषण से बचने के लिए व गर्भवती महिलाओं को उचित पोषण प्रदान करने हेतु वर्ष 2017 में मातृत्व वंदना योजना की शुरुआत की। इस योजना के अंतर्गत केंद्र की मोदी सरकार औपचारिक व अनौपचारिक क्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं को आर्थिक मदद देती है, ताकि गर्भावस्था के समय महिलाएं अपने स्वास्थ्य के साथ-साथ बच्चे की सेहत पर भी ध्यान दे सकें। इस योजना के अंतर्गत मोदी सरकार महिला और बाल विकास मंत्रालय के द्वारा ग्रामीण और शहरी गर्भवती महिलाओं को 6000 रुपए तीन चरणों में देती है। मातृत्व वंदना योजना का लाभ उन महिलाओं को नहीं मिलेगा जो कि सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम या राज्य सरकार की सेवाओं में कार्यरत है या किसी योजना के तहत सामान लाभ प्राप्त कर रही हैं। केंद्र की मोदी सरकार की इस योजना का प्रमुख उद्देश्य गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार और बच्चों को कुपोषण से बचाना है।

मातृत्व वंदना योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

1. गर्भवती स्त्री का आयु प्रमाण पत्र।
2. गर्भवती स्त्री का वैवाहिक दस्तावेज।
3. गर्भवती स्त्री का आधार नंबर।
4. गर्भवती स्त्री का बैंक खाता।
5. गर्भवती महिला के काम की जानकारी।
6. मोबाइल नंबर।
7. पासपोर्ट साइज फोटो।

मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत मिलने वाली सहायता

1. गर्भावस्था के पंजीकरण के समय 1 हजार रुपए की आर्थिक मदद।
2. गर्भावस्था के 6 महीने बाद प्रसव पूर्ण जांच के उपरांत 2000 रुपए की आर्थिक मदद।
3. बच्चों का जन्म पंजीकृत होने के बाद जरूरी टीकों समेत 2000 रुपए की आर्थिक मदद।

मातृत्व वंदना योजना के लिए आवेदन का तरीका

1. इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आप नीचे दिये गए बटन पर क्लिक करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
2. मातृत्व वंदना योजना का लाभ पाने के लिए आप ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं।
3. इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म डाउनलोड करना है और उसमें जरूरी दस्तावेज लगाकर उसे संबंधित कार्यालय में जमा कर देना है।

( उ.  प्र.)  चुनावी  सर्वेक्षण  2022
close slider