प्रधानमंत्री मोदी जी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री जनधन योजना की शुरुआत वर्ष 2014 को 28 अगस्त के दिन की गई थी। इस योजना का प्रमुख उद्देश्य देश के प्रत्येक परिवार को बैंकिंग सुविधाओं से जोड़ना है, जिसके लिए इस योजना के अंतर्गत परिवार के प्रत्येक सदस्य का बैंक खाता खोला जाता है। प्रधानमंत्री जन धन योजना के माध्यम से देश के गरीब व कमजोर आय वर्ग वाले लोगों को बचत हेतु प्रोत्साहित करना है व आधुनिक बैंकिंग सुविधाओं से जोड़ते हुए बीमा पेंशन, ओवरड्राफ्ट आदि की सुविधा प्रदान की जाती है। सरकार की इस योजना के माध्यम से देश के गरीब परिवार के लोग भी आसानी से बैंकिंग सुविधाओं प्राप्त कर सकते हैं और सरकार की योजनाओं का सीधे लाभ उठा सकते हैं।

प्रधानमंत्री जनधन योजना की आवश्यक शर्त

1. न्यूनतम 18 वर्ष की उम्र के लोग।
2. देश का प्रत्येक नागरिक।

प्रधानमंत्री जनधन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

1. आधार कार्ड
2. ड्राइविंग लाइसेंस
3. पैन कार्ड
4. पासपोर्ट
5. पहचान पत्र
6. मोबाइल नंबर
7. ईमेल आईडी
8. पासपोर्ट साइज फोटो

प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत मिलने वाले फायदे

1. जीरो बैलेंस पर बैंक खाता खोलने की सुविधा।
2. सरकारी योजनाओं का पैसा सीधे खाते में आना।
3. मिनिमम बैलेंस रखने के झंझट से छुटकारा।
4. आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को बीमा की सुविधा।
5. सरकारी सब्सिडी बैंक खाते में आना।
6. रुपए डेबिट कार्ड की प्राप्ति।
मोबाइल बैंकिंग की सुविधा।
7. चेक बुक और पासबुक की सुविधा।
8 जमा राशि पर उचित ब्याज दर प्राप्त होना।
9. 65 वर्ष की आयु तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा।
10. 1 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा।
11. कम से कम 6 महीने तक खाते के संचालन पर अतिरिक्त ऋण का प्रावधान।
12. धन का आसानी से लेनदेन।

प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत कैसे खुलवाएं खाता

  • प्रधानमंत्री जनधन योजना से जुड़ी आवश्यक जानकारियां पाने के लिए आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर करके भी इस योजना से जुड़ी समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • आप प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत खाता खुलवाने के लिए अपने नजदीकी किसी राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा में जाकर संपर्क कर सकते हैं।
  • इस दौरान आपको बैंक की ब्रांच से जनधन खाते का आवेदन फार्म लेकर अपनी सारी जानकारियां उसमें सही-सही भरनी है।
  • इसके बाद अपना फोटो और हस्ताक्षर करने के बाद आपको मांगे गए आवश्यक दस्तावेज की फोटो कॉपी फॉर्म के साथ ब्रांच में जमा कर देनी है।
  • इसके बाद आपकी सारी जानकारी सत्यापित होने के बाद आसानी से बैंक में आपका खाता जन धन योजना के अंतर्गत खुल सकता है।
( उ.  प्र.)  चुनावी  सर्वेक्षण  2022
close slider