भारत का किसान आत्मनिर्भर बन सके, इसके लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की शुरुआत 12 सितंबर वर्ष 2019 में की थी। योजना के माध्यम से मोदी सरकार देश के किसानों को 36000 रुपए वार्षिक तौर पर पेंशन के रूप में देती है। मोदी सरकार की इस योजना का फायदा 60 साल से अधिक उम्र के किसानों को प्राप्त होता है। इस योजना के अंतर्गत यदि किसी लाभार्थी किसान की मृत्यु हो जाती है, तो उसके बाद किसान की पत्नी को सरकार द्वारा पेंशन प्राप्त होती है। इस योजना का लाभ उन्हीं किसानों को प्राप्त होता है जिन्होंने 18 से लेकर 40 वर्ष की आयु तक इस योजना के अंतर्गत न्यूनतम निवेश किया हो। मोदी सरकार किस महत्वाकांक्षी योजना का प्रमुख उद्देश्य वृद्धावस्था के समय किसानों को सामाजिक और आर्थिक सहायता प्रदान करना है।

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के लिए आवश्यक शर्त

1. भारत के किसान।
2. 2 हेक्टेयर या उससे कम भूमि वाले किसान।
3. छोटे व सीमांत किसानों को फायदा।
4. भूमि रिकॉर्ड में दर्ज किसान।
5. 60 वर्ष की आयु के किसानों को फायदा।
6. 18 से 40 की आयु वाले तक किसानों को निवेश करने पर फायदा।

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के अंतर्गत मिलने वाले फायदे

1. 18 से लेकर 40 वर्ष तक की आयु के किसान 55 रुपए से लेकर 200 रुपए तक का निवेश करके 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर 3000 रुपए मासिक पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। 2. किसान की मृत्यु हो जाने पर किसान की पत्नी को 1500 रुपए मासिक पेंशन मिलती है।
3. इस योजना के लाभार्थी किसानों को 10 साल तक निवेश करने पर बचत बैंक खाते से अधिक ब्याज दर के आधार पर निवेश की गई राशि 60 साल की आयु पूर्ण करने के बाद पेंशन के तौर पर मिलती है।

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

1. पहचान पत्र।
2. पासपोर्ट साइज फोटो।
3. आधार कार्ड।
4. मोबाइल नंबर।
5.आयु प्रमाण पत्र।
6. खेती की खसरा खतौनी।
7. बैंक खाते की पासबुक।
8. आय प्रमाण पत्र।

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के लिए आवेदन का तरीका

  • इस योजना के अंतर्गत फायदा पाने के लिए आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। 
  • जहां आपको ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • इसके बाद आपको ओटीपी डालकर अपने आगे की सारी जानकारी सही-सही आवेदन फार्म में भरनी होगी व जरूरी दस्तावेज भी ऑनलाइन अपलोड करने होंगे।
  • आपकी जानकारी सत्यापित होने के बाद आप न्यूनतम निवेश करके इस योजना का फायदा उठा सकते हैं।
( उ.  प्र.)  चुनावी  सर्वेक्षण  2022
close slider