1 मई साल 2016 में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना नरेंद्र मोदी जी द्वारा  की शुरुआत की गई। इस योजना के अंतर्गत गरीब परिवार के लोगों को सरकार द्वारा मुफ्त रसोई गैस प्रदान की जाती है। सरकार द्वारा ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के बीपीएल कार्ड धारकों के लिए उज्ज्वला योजना की शुरुआत की गई है।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के फायदे

1. गरीब परिवार की महिलाओं को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन की सुविधा।
2. गैस कनेक्शन के साथ 1600 रुपए की आर्थिक सहायता और सब्सिडी।
3. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के माध्यम से गरीब परिवार की महिलाओं के खाते में सीधे धनराशि का हस्तांतरण।
4. योजना के अंतर्गत गैस सिलेंडर और गैस चूल्हा खरीदने वाले को EMI की सुविधा।
5. सरकार द्वारा 1 साल में 14.2 किलोग्राम के तीन सिलेंडर मुफ्त प्रदान करना।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की आवश्यक शर्तें

1. 8 वर्ष से अधिक की महिलाएं।
2. भारत की निवासी।
3. बीपीएल कार्ड।
4. महिला का स्वयं का बैंक खाता।
5. बैंक खाते का आधार से लिंक होना।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के पात्र लाभार्थी

1. पिछड़ा वर्ग की महिलाएं।
2. वनवासी परिवार।
3. बीपीएल कार्ड।
4. चाय बागान वाले लोग।
5. अनुसूचित जाति और जनजाति की महिलाएं।
6. सेक्शन 11 की सूची में सम्मिलित महिलाएं।
7. प्रवासी मजदूर।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए आवेदन का तरीका

  • योजना का लाभ उठाने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद ऑनलाइन मांगी गई सारी आवश्यक जानकारियां भरें।
  • जरूरी दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करके आप उज्जवला योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन पूर्ण कर सकते हैं।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद जैसे ही आपकी सारी जानकारी सत्यापित हो जाती हैं, वैसे ही आपको योजना का लाभ प्राप्त हो जाएगा ।
  • इस योजना का फायदा लेने के लिए आप ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। इसके लिए आप फॉर्म में अपनी आवश्यक जानकारी भरकर नजदीकी गैस एजेंसी में जाकर फार्म जमा कर सकते हैं।
( उ.  प्र.)  चुनावी  सर्वेक्षण  2022
close slider